SSC पेपर लीक मामले की होगी CBI जांच, चयन आयोग ने लिया फैसला

कर्मचारी चयन आयोग ने प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक होने के मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने का निर्णय लिया है.

98 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
SSC पेपर लीक मामले की होगी CBI जांच, चयन आयोग ने लिया फैसला

दिल्ली में एसएससी मुख्यालय के सामने छात्रों का प्रदर्शन जारी है.

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग ने प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक होने के मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने का निर्णय लिया है. एसएससी प्रमुख असीम खुराना ने कहा कि कथित पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला और एक ज्ञापन सौंपा. उनके साथ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी भी थे.

यह भी पढ़ें : दिल्ली: मनोज तिवारी ने SSC परीक्षार्थियों से की मुलाकात, छात्रों ने किया था विरोध प्रदर्शन

उन्होंने 17 से लेकर 22 फरवरी तक आयोजित हूई परीक्षा में प्रश्नपत्रों के लीक होने के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. बयान में कहा गया है कि आयोग ने 21 फरवरी को हुई परीक्षा के प्रश्नपत्र-1 के प्रश्न लीक होने से जुड़े आरोपों की सीबीआई जांच की सिफारिश कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से करने पर सहमति जताई है.

VIDEO : SSC मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन, छात्रों के साथ आए अन्ना हज़ारे


इससे पहले तिवारी ने प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी और एसएससी अभ्यर्थियों की चिंताओं के बारे में उनको जानकारी दी. सैकड़ों छात्र एसएससी कार्यालय के बाहर 27 फरवरी से प्रदर्शन कर रहे हैं.

(इनपुट : भाषा)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement