बीजेपी संसदीय बोर्ड ने केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी और जुअल ओराम को त्रिपुरा के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. वे राज्य में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और पार्टी के महासचिव अरुण सिंह नागालैंड के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए हैं. किरेण रिजीजु और अल्फोंस कन्नाथनम मेघालय के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए हैं.
उत्तर पूर्व में ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी आज देशभर में विजय दिवस मना रही. विजय दिवस के साथ बीजेपी ने तीनों राज्यों में अपनी सरकार बनाने की कवायद भी शुरू कर दी है. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बीजेपी नेता ज्वेल ओराम पर्यवेक्षक के तौर पर त्रिपुरा जाएंगे जबकि जेपी नड्डा और अरुण सिंह नागालैंड के पर्यवेक्षक होंगे.
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बीती शाम एक तेज रफ्तार कार ने 7 लोगों को कुचल दिया
तेजस जेट को नहीं छोड़ा, उत्पादन बढ़ाने पर दे रहे हैं ध्यान: निर्मला सीतारमण