हुमा कुरैशी और सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत (फाइल फोटो)
खास बातें
फिल्म काला का ट्रेलर हुआ रिलीज
रजनीकांत के साथ हुमा कुरैशी
अहम भूमिका में हैं हुमा
नई दिल्ली: अभिनेत्री हुमा कुरैशी का कहना है कि सुपरस्टार रजनीकांत के साथ पर्दा साझा करना उनकी खुशनसीबी है. फिल्म 'काला' के निर्माताओं ने गुरुवार को इसका ट्रेलर तमिल, हिंदी और तेलुगू में जारी किया. रजनीकांत और नाना पाटेकर के साथ काम करने के अनुभव का जिक्र करते हुए हुमा ने कहा, मैंने पहली बार रजनी और नाना सर के साथ काम किया है और वे अद्भुत कलाकार हैं. रजनी सर फिल्म उद्योग में सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और उनके साथ पर्दा साझा करना मेरी खुशनसीबी है.
हुमा ने यह बात शुक्रवार को जूम होली पार्टी से इतर कही. इस मौके पर उर्वशी रौतेला, मनीष पॉल, मंजरी फड़नीस और साकिब सलीम जैसे कलाकार भी मौजूद थे. ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रिया के बार में हुमा ने कहा कि वह बेहद खुश हैं और दर्शकों से मिल रहे प्यार के लिए खुद को खुशकिस्मत मानती हैं.
VIDEO: तीन साल के अंदर चुनावी वादे पूरे नहीं करने पर इस्तीफ़ा दे देंगे रजनीकांत