शत्रुघ्न सिन्हा को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, कहा- 'खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित नहीं कर सकते तो...'

अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा को कला और राजनीति में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए ब्रिटिश संसद परिसर में आयोजित एक समारोह में लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया.

 Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
शत्रुघ्न सिन्हा को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, कहा- 'खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित नहीं कर सकते तो...'

शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)

खास बातें

  1. शत्रुघ्न सिन्हा को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
  2. ब्रिटिश संसद परिसर में आयोजित हुआ एक समारोह
  3. कहा, 'दुनिया में प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा है'
नई दिल्ली: अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा को कला और राजनीति में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए ब्रिटिश संसद परिसर में आयोजित एक समारोह में लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया. ब्रिटेन एशियन वॉयस वीकली समाचारपत्र द्वारा शत्रुघ्न सिन्हा को 'पॉलिटिकल एंड पब्लिक लाइफ अवार्ड' प्रदान किया गया.

समाचारपत्र का यह 12वां साल है. हाउस आफ कॉमन के मैम्बर्स डायनिंग हॉल में समारोह का आयोजन किया गया था. गुरूवार को इस समारोह में सांसदों, कारोबारी और समाज से जुड़े नेताओं ने भाग लिया. ये लोग ब्रिटेन में हो रही भीषण बर्फबारी के बीच खराब मौसम का सामना करते हुए कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे.

ब्रिटिश संसद परिसर में शत्रुघन सिन्हा को दिया गया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

72 वर्षीय सिन्हा ने पुरस्कार प्राप्त करने के समय दिए अपने भाषण में कहा, दुनिया में प्रतिस्पर्धा इतनी ज्यादा है कि आपको खुद को बाकी लोगों से श्रेष्ठ साबित करना होता है. यदि आप खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित नहीं कर सकते तो खुद को बाकी लोगों से श्रेष्ठ तो साबित कर ही सकते हैं. 60 के दशक में अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले सिन्हा ने 225 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है.

VIDEO: शत्रुघ्न सिन्हा बोले, 'सच कहना बगावत है तो मैं बागी हूं'​

(इनपुट भाषा से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement