मुजफ्फरनगर: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के जश्न की तैयारी के दौरान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जिला स्तरीय भाजपा के एक नेता बुधाना सिंह की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गयी.
भाजपा के जिला अध्यक्ष रूपेन्द्र सैनी ने बताया कि 54 साल के बुधाना सिंह भाजपा की जिला इकाई के उपाध्यक्ष थे. त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद जश्न की तैयारी के दौरान कल शाम पार्टी कार्यालय में उनकी मौत हो गयी.
सैनी ने बताया कि सिंह को इलाके के एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आज जिले के उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
इनपुट- भाषा