फिल्म 'लवरात्रि' की एक सीन
— Aayush Sharma (@aaysharma) March 4, 2018'लवरात्रि' 5 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस फिल्म से वारिना हुसैन भी अभिनय क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं. यह फिल्म गुजरात की पृष्ठभूमि पर निर्मित है. रोमांटिक फिल्म में नवरात्रि के मौके पर नायक-नायिका के बीच उभरते प्यार को दिखाया जाएगा. फिल्म नरेन भट्ट द्वारा लिखित है और अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित है.
त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण
Advertisement
Advertisement