बरेली (उप्र): बरेली जिले में कंरट लगने की घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरेली शहर स्थित डिफेंस कॉलोनी में शनिवार को करंट लगने से सुहानी (9) और अमन (15) की मौत हो गई. सुहानी की मां विमला और अमन की मां रमन घर में नहीं थी. अमन के बड़े भाई के खटखटाने पर घर का दरवाजा नहीं खुला. जब उसने घर के अंदर झांककर देखा तब सुहानी और अमन के शव एक नल के पास पड़े थे. दोनों मौसेरे भाई-बहन थे.
यह भी पढ़ें : लापता भाई के शव के साथ दो बहनों को भी मिली दबे पांव आई मौत
उन्होंने बताया कि दूसरी घटना जिले के ही फरीदपुर कस्बे में हुई. परा मुहल्ले में नन्हे (34) नामक व्यक्ति ने लोहे के दरवाजे को छुआ तो उससे छू रहे बिजली के तार के करंट से नन्हें उस दरवाजे में चिपक गया. कुछ ही दूरी पर खड़ी उसकी चौदह वर्षीय भतीजी नेहा ने उसे बचाने की कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट में आ गई. कुछ देर बाद दोनों बेसुध होकर गिर पड़े.
VIDEO : ATM से पैसे निकालने गए युवक की करंट लगने से मौत
सूत्रों ने बताया कि नन्हें और नेहा को अस्पताल ले जाया गया, मगर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही की है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)