स्कॉटलैंड के शतकवीर बल्लेबाज मैक्लॉयड
अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज एहसानउल्ला बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने इसके बाद भी अपना कहर जारी रखा और 71 के कुल योग पर अफगानिस्तान के चार बल्लेबाज आउट हो गए. मोहम्मद नबी (92) और नजीबुल्ला जादरान (67) के बीच पांचवे विकेट के लिए 149 रनों की बहुमूल्य साझेदारी हुई. लेकिन, जादरान के पैवेलियन लौटने के बाद अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज टिक का खेल नहीं सका और पूरी टीम 49.4 ओवरों में 255 पर आल आउट हो गई. स्कॉटलैंड के लिए ब्रैड व्हील और रिची बैरिंगटन ने 3-3 विकेट लिए जबकि साफयान शरीफ को दो विकेट मिले.Sensational Scotland shock Afghanistan on the first day of #CWCQ, MacLeod's magical 157* securing a famous 7 wicket win in Bulawayo!#AFGvSCO REPORT ➡️ https://t.co/uJZa384qaxpic.twitter.com/vrO7r7Bf1m
— ICC (@ICC) March 4, 2018
@rashidkhan_19 beocmes the youngest captain! #iccworldcupqualifierpic.twitter.com/z4dw4GMZFR
— Follow Your Sport (@followyoursport) March 4, 2018
त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण
Advertisement
Advertisement