नई दिल्ली: 90वें एकेडमी अवॉर्ड्स में रविवार की शाम ऑस्कर विजेताओं की घोषणा की जानी है. लगभग एक महीने पूर्व 23 जनवरी को ऑस्कर नॉमिनेशन की घोषणा की जा चुकी थी. जिममें गुईलर्मो डेल टोरो की फिल्म 'द शेप ऑफ वॉटर' को ऑस्कर के लिए सबसे ज्यादा 13 अलग-अलग कैटगरी में नॉमिनेशन के लिए जगह मिली है. यह अभी तक के इतिहास में 'ऑल अबाउट इव', 'टाइटैनिक' और 'ला ला लैंड' के बाद सबसे ज्यादा नॉमिनेशन वाली फिल्म है. इसके अलावा 'हैलो', 'गेट आउट' और नेटफिल्स पर आने वाली फिल्म 'मडबाउंड' को भी ऑस्कर के नॉमिनेशन में जगह मिली है. 'मडबाउंड' को 5 कैटेगरी और 'गेट आउट' को 4 अलग-अलग कैटेगरी के लिए ऑस्कर के नॉमिनेशन में जगह मिली.
आज यानी रविवार शाम को होने वाले 90वें एकेडमी अवार्ड में होस्ट के रूप में जिम्मी किमेल होंगे. आइए जानते हैं ऑस्कर में सभी फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री नॉमिनेशन्स की सूची...
बेस्ट फिल्म
कॉल मी बाय योर नेम
डार्केस्ट ऑर
डनकिर्क
गेट आउट
लेडी बर्ड
फैंटम थ्रेड
द पोस्ट
द शेप ऑफ वॉटर
थ्री बिलबोर्ड्स ऑउटसाइड इबिंग, मसूरी
बेस्ट डायरेक्टर
क्रिस्टोफर नोलन (डनकिर्क)
जॉर्डन पील (गेट आउट)
ग्रेटा गर्वी (लेडी बर्ड)
पॉल थॉमस एंडरसन (फैंटम थ्रेड)
गुईलर्मो डेल टोरो (द शेप ऑफ वाटर)