नागालैंड में एनडीपीपी अध्यक्ष रियो को है खरीदफरोख्त की आशंका

बीजेपी की सहयोगी पार्टी एनडीपीपी के अध्यक्ष और सीएम उम्मीदवार निफियो रियो ने कहा कि एनपीएफ और जेडीयू के गठजोड़ के साथ नजदीक की लड़ाई दिखाई दे रही है. 

 Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
नागालैंड में एनडीपीपी अध्यक्ष रियो को है खरीदफरोख्त की आशंका

एनडीटीवी से बात करते एनडीपीपी के नेता नेफियो रियो.

नई दिल्ली: नागालैंड में भी इस बार बीजेपी अपने सहयोगी दल एनडीपीपी के साथ मिलकर सरकार बनाते दिख रही है. बीजेपी की सहयोगी पार्टी एनडीपीपी के अध्यक्ष और सीएम उम्मीदवार निफियो रियो ने कहा कि एनपीएफ और जेडीयू के गठजोड़ के साथ नजदीक की लड़ाई दिखाई दे रही है. 

रियो ने कहा कि सरकार ने पैसे का इस्तेमाल किया है. हम अभी भी बहुमत की सरकार बनाएंगे. उन्होंने चुनावों में पैसों की बात कहा कि बीजेपी ने यहा पर ज्यादा फोकस नहीं किया. वे त्रिपुरा मेघालय पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे.

रियो ने कहा कि सरकार ने पैसे का इस्तेमाल किया है. हम अभी भी बहुमत की सरकार बनाएंगे. उन्होंने चुनावों में पैसों की बात कहा कि बीजेपी ने यहा पर ज्यादा फोकस नहीं किया. वे त्रिपुरा मेघालय पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे.

रियो ने कहा कि खरीदफरोख्त की संभावना है. लेकिन जनता सबक सिखा देती है. गैर-विपक्ष विधानसभा के मुद्दे पर उन्होंने कहाकि अभी इस पर कुछ कहना जल्दबाजी है. सीएम के मुद्दे पर भी उन्होंने यही कहा.
 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement