यूपी में दलित परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश, सूचना के बावजूद पुलिस गायब

पीड़ित के सूचना के बावजूद पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे और न ही दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने आए.

648 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
यूपी में दलित परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश, सूचना के बावजूद पुलिस गायब

उप्र : दलित परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

खास बातें

  1. होली के दिन हुई वारदात
  2. दलित परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश
  3. पुलिस ने घटना को पुरानी रंजिश बताया
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बिसंड़ा थाना क्षेत्र में होली के मौके पर हुड़दंगाइयों ने एक दलित की दुकान में आग लगाकर पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की. सूचना मिलने के बाद भी पुलिस या दमकल विभाग मौके पर नहीं पहुंचा.

दिल्ली : होली पर 1900 से ज्यादा लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए

पीड़ित परिवार के मुखिया महेश कोरी ने बताया, "उनकी सड़क के किनारे किराना और कपड़े की दुकान है. होली के दिन शाम लगभग सात बजे पारा गांव के दबंग कल्लू, रजोना और रुजुंती ने होली के हुड़दंग में उसकी दुकान में आग लगा दी. आग लगते ही मैं और मेरा पूरा परिवार बाहर की ओर भागा लेकिन दबंगों ने मुझे और मेरे बच्चों को जलती आग में फेंकने की कोशिश की."

आर्थिक तंगी से परेशान शख्स ने परिवार सहित खुद को मारा चाकू

उन्होंने बताया,"मैं किसी तरह उनकी पकड़ से छूटकर निकला और पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी लेकिन पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे और न ही दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने आए."

पीड़ित ने बताया कि होली के अगले दिन सुबह भी एसपी को सूचना दी गई.

पुलिस अधीक्षक शालिनी ने बताया, "इस घटना को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया. संबंधित थानाध्यक्ष को जांच-पड़ताल के निर्देश दिए गए हैं."

देखें वीडियो - दलित उत्पीड़न के खिलाफ उठी आवाज
 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement