फाइल फोटो
त्रिपुरा चुनाव रिजल्ट 2018: BJP 'जीरो' से सत्ता की ओर, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला!
मेघालय के गृह मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार एच डोनकुपार आर लिंगदोह हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार सामलिन मालजियांग से 622 मतों से हार गए. राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में 59 सीटों के लिए 27 फरवरी को वोट डाले गए थे.
वहीं चुनाव रूझानों में कांग्रेस के सबसे बड़े दल के रूप में उभरने के साथ पार्टी ने मेघालय में सरकार के गठन की संभावनाएं तलाशने के लिए आज अपने दो वरिष्ठ नेताओं को वहां के लिए रवाना कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और कमलनाथ पूर्वोत्तर के राज्य में सरकार गठन के लिए निदर्लीय उम्मीदवारों के साथ गठजोड़ की दिशा में काम करने के लिए शनिवार सुबह शिलॉन्ग रवाना हुए.त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण
Advertisement
Advertisement