चुनाव परिणाम 2018 Live Updates: त्रिपुरा, नागालैंड में BJP सरकार बनाने की ओर, मेघालय में कांग्रेस आगे

दो एक्जिट पोल में यह कहा गया है कि त्रिपुरा में भाजपा सत्तासीन होगी, जहां पिछले 25 साल से वाम मोर्चे की सरकार है.

280 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
चुनाव परिणाम 2018 Live Updates: त्रिपुरा, नागालैंड में BJP सरकार बनाने की ओर, मेघालय में कांग्रेस आगे

विधानसभा चुनाव परिणाम 2018: थोड़ी देर में शुरू होगी मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा की मतगणना

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का काम जारी है. त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है. अभी तक की मतगणना के अनुसार त्रिपुरा में बीजेपी एक बड़ी ताकत बनकर उभरी है. यहां पर बीजेपी और लेफ्ट में कड़ी टक्कर है. वहीं नागालैंड में एनपीएफ सबसे आगे है और यहां पर भी बीजेपी गठबंधन के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उधर मेघालय में कांग्रेस सबसे आगे चल रही है. यहां पर भी बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. 

बता दें कि तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में मतदान हुआ था. एक्जिट पोल की माने तो इन तीनों राज्यों में इस बार भाजपा एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी. दो एक्जिट पोल में यह कहा गया है कि त्रिपुरा में भाजपा सत्तासीन होगी, जहां पिछले 25 साल से वाम मोर्चे की सरकार है. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि तीनों राज्यों में मतगणना सुबह आठ बजे आरंभ होगी. त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान हुआ था, जबकि नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे.
 

मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 मतगणना के लाइव अपडेट्स


Mar 03, 2018
11:45 (IST)
त्रिपुरा में 25 साल के वाम शासन का अंत तय हो गया है, और BJP गठबंधन दो-तिहाई बहुमत के साथ सत्तासीन होता नज़र आ रहा है. अब तक सभी 59 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें BJP गठबंधन के प्रत्याशी 41 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि वामदलों के उम्मीदवारों की बढ़त सिर्फ 18 सीटों पर ही सिमट गई है. उधर, नागालैंड में भी BJP-NDPP का गठबंधन सभी 60 में से 32 सीटों पर बढ़त बनाकर बहुमत पाता दिख रहा है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी 24 सीटों पर आगे चल रहे हैं. मेघालय में भी सभी 59 सीटों के रुझान मिल गए हैं, जिनमें कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे चल रही है, और उसके प्रत्याशी 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 13 सीटों पर, BJP के उम्मीदवार आठ सीटों पर और अन्य प्रत्याशी 10 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Mar 03, 2018
11:44 (IST)
राम माधव ने कहा कि मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं. हम वहां भी कांग्रेस मुक्त सरकार बनाने की कोशिश करेंगे.
Mar 03, 2018
11:44 (IST)
राम माधव ने कहा कि नागालैंड में एनडीपीपी बीजेपी का गठबंधन अच्छा काम कर रहा है. हम राज्य में सरकार बनाने की स्थिति में रहेंगे. नागालैंड की गिनती कुछ धीमी है. देरी हो सकती है. रूझान से लग रहा है कि हम सरकार बनाएंगे.


Mar 03, 2018
11:42 (IST)
माधव ने कहा,  पार्टी अध्यक्ष बिप्लव कुमार देव  और हेमंत देव सरमा ने काफी मेहनत की है.
Mar 03, 2018
11:41 (IST)
राम माधव ने कहा कि माता त्रिपुर सुंदरी और त्रिपुरा की जनता को जो आशीर्वाद मिला है, उसके हम आभारी है. इसके पीछे पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की काफी मेहनत है. पीएम ने चार रैलियां यहां पर कीं. शाह जी ने यहां पर काफी समय बिताया. उनके अलावा हमारे कार्यकर्ताओं ने यहां जो प्रयास किया वह अभिनंदनीय है. यहां पर हिंसा का काफी माहौल रहा है.
Mar 03, 2018
11:39 (IST)
बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि हमें त्रिपुरा में जो चुनाव में नतीजों का परिणाम मिला है, हम उससे संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक जो रुझान है वह इस राज्य में बीजेपी को सरकार बनाने की दिशा में ले जाने वाला रुझान है. अंतिम नतीजों की प्रतीक्षा है. हम 40 से अधिक सीट लेकर परिवर्तनकारी और स्थायी सरकार बनाने में कामयाब होंगे. 

Mar 03, 2018
11:34 (IST)
लेफ्ट नेता वृंदा करात ने कहा कि हम जीतेंगे. अभी और राउंड की काउंटिंग होने दीजिए.  
Mar 03, 2018
11:33 (IST)
त्रिपुरा में 25 साल के वाम शासन का अंत लगभग तय हो गया है, और BJP गठबंधन दो-तिहाई बहुमत पाता नज़र आ रहा है. अब तक सभी 59 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें BJP गठबंधन के प्रत्याशी 39 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि वामदलों के उम्मीदवारों की बढ़त सिर्फ 20 सीटों पर ही सिमटती दिखाई दे रही है. उधर, नागालैंड में भी BJP-NDPP का गठबंधन सभी 60 में से 31 सीटों पर बढ़त बनाकर बहुमत पाता दिख रहा है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी भी कांटे की टक्कर में 28 सीटों पर आगे चल रहे हैं. मेघालय में भी सभी 59 सीटों के रुझान मिल गए हैं, जिनमें कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे चल रही है, और उसके प्रत्याशी 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 14 सीटों पर, BJP के उम्मीदवार सात सीटों पर और अन्य प्रत्याशी 10 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Mar 03, 2018
11:33 (IST)
त्रिपुरा की धनपुर सीट से सीएम मानिक सरकार 1682 वोटों से आगे.  
Mar 03, 2018
11:32 (IST)
त्रिपुरा में जश्न में डूबे बीजेपी कार्यकर्ता... 

Mar 03, 2018
11:31 (IST)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, बीजेपी त्रिपुरा में ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है. मैं पीएम मोदी, अमित शाह और हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद देना चाहूंगा.  हमारी नागालैंड और त्रिपुरा में भी परफॉर्मेंस शानदार है. आज का दिन भारतीय राजनीति में काफी महत्वपूर्ण है.

Mar 03, 2018
11:26 (IST)
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के आने के बाद बीजेपी ने अपना एक भी गढ़ नहीं बचाया. गुजरात को छोड़ कर. वे केवल नए राज्यों में जीती है.
Mar 03, 2018
11:15 (IST)
त्रिपुरा से सभी 59 रुझान मिल रहे हैं, जिनमें अब BJP गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता नज़र आ रहा है. BJP गठबंधन के प्रत्याशी 39 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि वामदलों के उम्मीदवारों की बढ़त सिर्फ 20 सीटों पर ही सिमटती दिखाई दे रही है. नागालैंड में BJP-NDPP का गठबंधन सभी 59 में से 30 सीटों पर बढ़त बनाकर आगे दिखने लगा है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी भी कांटे की टक्कर में 29 सीटों पर आगे चल रहे हैं. मेघालय में मिले 59 रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे है, जिसके प्रत्याशी 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 15 सीटों पर, BJP के उम्मीदवार छह सीटों पर और अन्य प्रत्याशी 15 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Mar 03, 2018
11:14 (IST)
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 30, एनपीएफ+ - 29, कांग्रेस -0, अन्य - 1, सीट पर आगे
Mar 03, 2018
11:13 (IST)
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/59 : कांग्रेस- 23, एनपीपी- 15, बीजेपी - 6 , अन्य- 15, सीट पर आगे
Mar 03, 2018
11:11 (IST)
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/59: लेफ्ट- 21, बीजेपी - 38, कांग्रेस - 0, अन्य-0 सीट पर आगे
Mar 03, 2018
11:07 (IST)
त्रिपुरा से सभी 59 रुझान हासिल हो रहे हैं, जिनमें अब BJP गठबंधन स्पष्ट रूप से बढ़त बनाए हुए नज़र आ रहा है, और उसके प्रत्याशी 35 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि वामदलों के उम्मीदवार 24 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए हैं; नागालैंड में BJP-NDPP का गठबंधन सभी 59 में से 30 सीटों पर बढ़त बनाकर आगे दिखने लगा है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी भी कांटे की टक्कर में 28 सीटों पर आगे चल रहे हैं. मेघालय में मिले 59 रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे है, जिसके प्रत्याशी 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 15 सीटों पर, BJP के उम्मीदवार छह सीटों पर और अन्य प्रत्याशी 15 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Mar 03, 2018
11:01 (IST)
10:55 बजे : त्रिपुरा से सभी 59 रुझान हासिल हो रहे हैं, जिनमें अब BJP गठबंधन को बढ़त दिखाई दे रही है, और उसके प्रत्याशी 34 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि वामदलों के उम्मीदवार 25 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए हैं; नागालैंड में BJP-NDPP का गठबंधन सभी 59 में से 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी 31 सीटों पर आगे चल रहे हैं. मेघालय में मिले 56 रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे है, जिसके प्रत्याशी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 15 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Mar 03, 2018
10:55 (IST)
त्रिपुरा से सभी 59 रुझान हासिल हो रहे हैं, जिनमें अब BJP गठबंधन को बढ़त दिखाई दे रही है, और उसके प्रत्याशी 34 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि वामदलों के उम्मीदवार 25 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए हैं; नागालैंड में BJP-NDPP का गठबंधन सभी 59 में से 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी 31 सीटों पर आगे चल रहे हैं. मेघालय में मिले 56 रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे है, जिसके प्रत्याशी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 15 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Mar 03, 2018
10:51 (IST)
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 25, एनपीएफ+ - 31, कांग्रेस -1, अन्य - 2, सीट पर आगे
Mar 03, 2018
10:50 (IST)
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 56/59 : कांग्रेस- 22, एनपीपी- 15, बीजेपी - 6 , अन्य- 13, सीट पर आगे
Mar 03, 2018
10:49 (IST)
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/59: लेफ्ट- 28, बीजेपी - 31, कांग्रेस - 0, अन्य-1 सीट पर आगे
Mar 03, 2018
10:39 (IST)
इस्लाम ने नागालैंड में एनपीएफ के साथ गठबंधन के मुद्दे पर कहा कि पार्टी लीडरशिप इस मामले में फैसला लेगी. अभी परिणाम आने बाकी हैं.
Mar 03, 2018
10:38 (IST)
त्रिपुरा पर चुनाव परिणामों बोलते हुए इस्लाम ने किया हमने एलायंस किया, इसका फायदा मिलेगा. 
Mar 03, 2018
10:38 (IST)
बीजेपी नेता जफर इस्लाम ने एनडीटीवी से कहा कि उत्तर पूर्व के पहले के चुनावों में बीजेपी को डिस्कार्ड किया गया था. लेकिन तब भी हमारी सरकार बनी, आज भी ऐसा ही होगा.
Mar 03, 2018
10:32 (IST)
10:30 बजे : त्रिपुरा से हासिल सभी 59 रुझानों में वामदल 30 और BJP गठबंधन 28 पर आगे; नागालैंड में BJP-NDPP का गठबंधन सभी 59 में से 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि NPF गठबंधन 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. मेघालय में 56 रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे है, जिसके प्रत्याशी 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 15 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Mar 03, 2018
10:31 (IST)
नागालैंड में होटलों में जगह नहीं है. कई पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों को होटलों में रखा. किसी खरीद-फरोख्त से बचने के लिए ऐसा किया गया है. वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Mar 03, 2018
10:30 (IST)
त्रिपुरा से हासिल सभी 59 रुझानों में वामदल 30 और BJP गठबंधन 28 पर आगे; नागालैंड में BJP-NDPP का गठबंधन सभी 59 में से 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि NPF गठबंधन 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. मेघालय में 56 रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे है, जिसके प्रत्याशी 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 15 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Mar 03, 2018
10:23 (IST)
कांग्रेस नेता आदिल सिंह ने कहा कि जब तक अंतिम निर्णय आएंगे कांग्रेस सरकार बनाने के करीब होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में आने के लिए बीजेपी ने देश की संप्रभुता के साथ खिलवाड़ किया.
Mar 03, 2018
10:23 (IST)
रिजीजू ने कहा कि मेघालय में गैर-कांग्रेसी सरकार बनाने में हम कामयाब होंगे. पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में चुनाव परिणामों राजनीति की नई दिशा तय करेगी. उन्होंने कहा कि यहां पर विकास देखने को मिलेगा.
Mar 03, 2018
10:22 (IST)
किरेन रिजीजू ने कहा कि ये परिणाम राजनीतिक बदलाव है. वामपंथी दलों को यह झटका बड़ी बात है. वे दो दशकों से सत्ता में थे. बीजेपी की जीत बड़ी बात है. नागालैंड में अलगाववादियों से बातचीत चल रहा है. इसका असर देखेगा. हम सत्ता में आएंगे.
Mar 03, 2018
10:16 (IST)
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 25, एनपीएफ+ - 31, कांग्रेस -1, अन्य - 2, सीट पर आगे
Mar 03, 2018
10:16 (IST)
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 55/59 : कांग्रेस- 25, एनपीपी- 12, बीजेपी - 4 , अन्य- 14, सीट पर आगे
Mar 03, 2018
10:15 (IST)
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/59: लेफ्ट- 28, बीजेपी - 30, कांग्रेस - 0, अन्य-1 सीट पर आगे
Mar 03, 2018
10:12 (IST)
एनपीएफ नेता शुरहोजोली ने एनडीटीवी से कहा कि राज्य से लोग सांसद बने लेकिन मंत्री नहीं बने. ये हम यहां पर सवाल पूछते हैं.
Mar 03, 2018
10:10 (IST)
राम माधव ने कहा कि त्रिपुरा में हम सरकार बनाएंगे.
Mar 03, 2018
10:02 (IST)
बीजेपी नेता राजेश शर्मा ने कहा कि पिछले बार हमारी जमानत जब्त हुई थी. इस बार हमारा बेहतर प्रदर्शन साफ दिखाई दे रहा है.
Mar 03, 2018
09:53 (IST)
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 55/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 26, एनपीएफ+ - 29, कांग्रेस -0, अन्य - 2, सीट पर आगे
Mar 03, 2018
09:53 (IST)
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 51/59 : कांग्रेस- 21, एनपीपी- 11, बीजेपी - 6 , अन्य- 14, सीट पर आगे
Mar 03, 2018
09:52 (IST)
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/59: लेफ्ट- 31, बीजेपी - 27, कांग्रेस - 0, अन्य-1 सीट पर आगे
Mar 03, 2018
09:46 (IST)
9:46 बजे : त्रिपुरा से हासिल सभी 59 रुझानों में वामदल 30 और BJP गठबंधन 28 पर आगे; नागालैंड में BJP-NDPP का गठबंधन 57 में से 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि NPF गठबंधन 32 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. मेघालय में 43 रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे है, जिसके प्रत्याशी 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 12 सीटों पर आगे हैं.
Mar 03, 2018
09:42 (IST)
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 55/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 22, एनपीएफ+ - 33, कांग्रेस -0, अन्य - 1, सीट पर आगे
Mar 03, 2018
09:41 (IST)
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 43/59 : कांग्रेस- 18, एनपीपी- 11, बीजेपी - 3 , अन्य- 11, सीट पर आगे
Mar 03, 2018
09:41 (IST)
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 58/59: लेफ्ट- 31, बीजेपी - 26, कांग्रेस - 0, अन्य-1 सीट पर आगे
Mar 03, 2018
09:36 (IST)
9:30 बजे : त्रिपुरा से हासिल 56 रुझानों में वामदल 28, बीजेपी गठबंधन 26 पर आगे; नागालैंड में भी BJP-NDPP का गठबंधन 34 में से 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. मेघालय में 39 रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे है, जिसके प्रत्याशी 15 सीटों में आगे चल रहे हैं.
Mar 03, 2018
09:23 (IST)
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 22/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 13, एनपीएफ+ - 9, कांग्रेस -0, अन्य - 0, सीट पर आगे
Mar 03, 2018
09:23 (IST)
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 39/59 : कांग्रेस- 14, एनपीपी- 10, बीजेपी - 3 , अन्य- 12, सीट पर आगे
Mar 03, 2018
09:22 (IST)
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 54/59: लेफ्ट- 28, बीजेपी - 24, कांग्रेस - 1, अन्य-1 सीट पर आगे
Mar 03, 2018
09:03 (IST)
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 9/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 9, एनपीएफ+ - 0, कांग्रेस -0, अन्य - 0, सीट पर आगे
Mar 03, 2018
09:03 (IST)
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 27/59 : कांग्रेस- 8, एनपीपी- 7, बीजेपी - 3 , अन्य- 9, सीट पर आगे
Mar 03, 2018
09:03 (IST)
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 47/59: लेफ्ट- 24, बीजेपी - 22, कांग्रेस - 0, अन्य-1 सीट पर आगे
Mar 03, 2018
08:59 (IST)
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 9/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 9, एनपीएफ+ - 0, कांग्रेस -0, अन्य - 0, सीट पर आगे
Mar 03, 2018
08:58 (IST)
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 24/59 : कांग्रेस- 7, एनपीपी- 6, बीजेपी - 3 , अन्य- 8, सीट पर आगे
Mar 03, 2018
08:57 (IST)
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 39/59: लेफ्ट- 20, बीजेपी - 18, कांग्रेस - 0, अन्य-1 सीट पर आगे
Mar 03, 2018
08:50 (IST)
बता दें कि अभी ईवीएम से काउंटिंग आरंभ नहीं हुई है. यह सब पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के नतीजे हैं. कुछ ही देर में ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी.
Mar 03, 2018
08:47 (IST)
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 6/60 : एनडीपीपी+- 5, एनपीएफ+ - 1, कांग्रेस -0, अन्य - 0, सीट पर आगे
Mar 03, 2018
08:46 (IST)
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 12/59 : कांग्रेस- 4, एनपीपी- 1, बीजेपी - 1 , अन्य- 6, सीट पर आगे
Mar 03, 2018
08:46 (IST)
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 28/59: लेफ्ट- 15, बीजेपी - 11, कांग्रेस - 2, अन्य-0 सीट पर आगे
Mar 03, 2018
08:39 (IST)
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 19/59: लेफ्ट- 11, बीजेपी - 7, कांग्रेस - 1, अन्य-0 सीट पर आगे
Mar 03, 2018
08:37 (IST)
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 1/60 : एनडीपीपी+- 1, एनपीएफ+ - 0, कांग्रेस -0, अन्य - 0, सीट पर आगे
Mar 03, 2018
08:37 (IST)
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 3/59 : कांग्रेस- 2, एनपीपी- 1, बीजेपी - 0 , अन्य- 0, सीट पर आगे
Mar 03, 2018
08:36 (IST)
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 14/59: लेफ्ट- 7, बीजेपी - 6, कांग्रेस - 1, अन्य-0 सीट पर आगे
Mar 03, 2018
08:33 (IST)
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 1/60: एनडीपीपी+ - 1, एनपीएफ+ - , कांग्रेस -0, अन्य - 0, सीट पर आगे
Mar 03, 2018
08:31 (IST)
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 1/59: कांग्रेस- 1, एनपीपी- 0, बीजेपी - 0 , अन्य- 0, सीट पर आगे
Mar 03, 2018
08:30 (IST)
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 11/59: बीजेपी - 5 , लेफ्ट- 5, कांग्रेस - 1, अन्य-0 सीट पर आगे
Mar 03, 2018
08:26 (IST)
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 4/59: लेफ्ट- 2, बीजेपी - 4 , कांग्रेस -0, अन्य-0 सीट पर आगे
Mar 03, 2018
08:24 (IST)
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 6/59: लेफ्ट- 4, बीजेपी - 2 , कांग्रेस -0 सीट पर आगे
Mar 03, 2018
08:21 (IST)
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान : तीन में से दो सीट पर लेफ्ट, एक पर बीजेपी आगे
Mar 03, 2018
08:20 (IST)
मेघालय विधानसभा चुनाव परिणाम 2018: पहला रुझान मिला, कांग्रेस को मिली बढ़त.
Mar 03, 2018
08:18 (IST)
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान : दूसरी सीट पर रुझान मिला, बीजेपी आगे
Mar 03, 2018
08:16 (IST)
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 में पहली सीट पर रुझान मिला, लेफ्ट आगे.
Mar 03, 2018
08:08 (IST)
नागालैंड से पहला रुझान, एडीपीपी+ को मिली बढ़त.
Mar 03, 2018
08:07 (IST)
बीजेपी नेता देव ने कहा कि बीजेपी ने पंचायत चुनाव भी जीता है. 2014 के बाद से राज्य में पार्टी मजबूत हुई है. 
Mar 03, 2018
08:06 (IST)
त्रिपुरा बीजेपी अध्यक्ष बिप्लव कुमार देव ने कहा कि लोगों को कम्युनिस्ट से मुक्ति चाहिए.
Mar 03, 2018
08:04 (IST)
इन चुनावों के परिणामों का असर पश्चिम बंगाल के चुनावों पर भी पड़ेगा.
Mar 03, 2018
08:00 (IST)
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का काम शुरू हो गया है.
Mar 03, 2018
07:50 (IST)
शिलॉन्ग के एसपी ने कहा कि मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना का काम आराम से होगा. 
Mar 03, 2018
07:09 (IST)
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने जा रही है. तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में मतदान हुआ था.
Mar 03, 2018
07:09 (IST)
त्रिपुरा में दो एक्ज़िट पोलों के नतीजों में वाममोर्चा की जगह अब BJP की सरकार के सत्तासीन होने का अनुमान लगाया गया है. एक्ज़िट पोल के अनुसार मेघालय और नगालैंड में भी BJP की स्थिति मजबूत होगी.
Mar 03, 2018
07:09 (IST)

नागालैण्ड और मेघालय की 59-59 विधानसभाओं में 27 फरवरी को हुई थी वोटिंग 
Mar 03, 2018
07:07 (IST)
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में 89.8 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था 
Mar 03, 2018
07:07 (IST)

त्रिपुरा में 19 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था

No more content

Advertisement