Live Meghalaya Election Results 2018: बीजेपी का दावा, अलायंस की मदद से बनाएंगे सरकार

मेघालय विधानसभा चुनाव परिणाम : मतदान में 3025 मतदान केन्द्रों में से सभी पर सबसे पहले मत डालने वाले पांच मतदाताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया है.

480 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
Live Meghalaya Election Results 2018: बीजेपी का दावा, अलायंस की मदद से बनाएंगे सरकार

मेघालय विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 : कड़ी सुरक्षा के बीच आज हो रही है मतगणना

खास बातें

  1. मेघालय की 60 सीटों में से 59 के लिए 27 फरवरी को हुई थी वोटिंग
  2. आज कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है मतगणना
  3. एग्जिट पोल्स में बीजेपी की स्थिति मजबूत
शिलोंग: मेघालय की 60 सीटों में से 59 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को हुए मतदान के लिए आज मतगणना हो रही है. इसमें 85 फीसदी से कुछ कम मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. मेघालय में जन की बात - न्यूज एक्स के एक्जिट पोल के नतीजों में नेशनल पीपुल पार्टी (एनपीपी) को 23-27 सीटें, भाजपा को 8-12 सीटें और कांग्रेस को 13 से 17 सीटें मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. वहीं, सीवोटर के अनुसार, कांग्रेस को 13-19, एनपीपी को 17-23 और भाजपा को 4-8 सीटें मिल सकती हैं.

मेघालय विधानसभा चुनाव परिणाम-  LIVE UPDATE के लिए पेज रिफ्रेश करें

- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, बीजेपी त्रिपुरा में ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है. मैं पीएम मोदी, अमित शाह और हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद देना चाहूंगा.  हमारी नागालैंड और त्रिपुरा में भी परफॉर्मेंस शानदार है. आज का दिन भारतीय राजनीति में काफी महत्वपूर्ण है.
- मेघालय में मिले 59 रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे है, जिसके प्रत्याशी 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 15 सीटों पर, BJP के उम्मीदवार छह सीटों पर और अन्य प्रत्याशी 15 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
-कांग्रेस के डॉक्टर मुकुल संगमा सान्गसाक से आगे चल रहे हैं जबकि एनपीपी के जेस्म संगमा डडेंग्रे से आगे चल रहे हैं
-मेघालय में उम्सनिंग में कांग्रेस उम्मीदवार सिलेस्टीन लिंगदोह आगे चल रहे हैं जबकि बीजेपी के अलेक्जेंडर लालू हेक पिंथौरुमखा से पीछे चल रहे हैं.
-मेघालय में मिले 56 रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे है, जिसके प्रत्याशी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 15 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
-मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सोंगसक विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रहे हैं. संगमा अमपाती सीट से भी खड़े हुए हैं.
-रुझान 55/59 : कांग्रेस- 25, एनपीपी- 12, बीजेपी - 4 , अन्य- 14, सीट पर आगे
- बीजेपी नेता राजेश शर्मा ने कहा कि पिछले बार हमारी जमानत जब्त हुई थी. इस बार हमारा बेहतर प्रदर्शन साफ दिखाई दे रहा है.
 
636556641072355195.
(शिलोंग में लोग सड़कों पर उतर आए, पोलो ग्राउंड में एकत्र होकर चुनावी नतीजों पर बना रहे हैं नजर)
 
- मेघालय में 39 रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे चल रही है. इस पार्टी के प्रत्याशी 15 सीटों में आगे चल रहे हैं.
- जफ़र इस्लाम, प्रवक्ता, बीजेपी बोले,  हम नागालैंड में और मेघालय में अपने अलाइंस की मदद से सरकार बनाएंगे
-  24/59 : कांग्रेस- 7, एनपीपी- 6, बीजेपी - 3, अन्य- 8, सीट पर आगे
- 59 सीटों के लिए हुए मतदान में आए रुझानों में कांग्रेस को 2, एनपीपी- 1, बीजेपी - 0 , अन्य- 0, सीट पर आगे
- राज्य से मिला पहला रुझान कांग्रेस को बढ़त दिखा रहा है.
- शिलॉन्ग के एसपी ने कहा है कि मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना शुरू हो चुकी है.

केंद्रीय मंत्री रिजीजू को पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में बीजेपी की जीत का भरोसा

बता दें कि पूर्वोत्तर के दो और राज्यों- नागालैंड और त्रिपुरा में- भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होनी है. मेघालय में हुए मतदान में पहले मतदान करने वाले 15,000 मतदाताओं को पुरस्कृत किया गया और पहले मतदान में हिस्सा लेने वाले मतदाताओं का मेडल दिया गया है.

VIDEO- मेघालय की जंग में संगमा बनाम संगमा

मुख्य चुनाव अधिकारी एफआर खारकोनगोर ने बताया कि विधानसभा की 60 सीटों में से 59 सीटों पर हुए मतदान में 3025 मतदान केन्द्रों में से सभी पर सबसे पहले मत डालने वाले पांच मतदाताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया.

(एजेंसियों से इनपुट)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement