Senior Asian Championships: नवजोत कौर ने स्वर्ण पदक झटक कर रच डाला यह इतिहास

एशियाई कुश्ती में मिले ये दो पदक बताते हैं कि महिला कुश्ती बिल्कुल सही तरह से काम कर रही है

267 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
Senior Asian Championships: नवजोत कौर ने स्वर्ण पदक झटक कर रच डाला यह इतिहास

स्वर्ण पदक जीतने के बाद नवजोत कौर

खास बातें

  1. जापान की मिया इमाई को हराया नवजोत ने
  2. साक्षी मलिक ने भी दिलाया कांस्य
  3. नवजोत ने 65 किग्रा, तो साक्षी ने 62 किग्रा में जीता पदक
नई दिल्ली: भारतीय महिला पहलवान नवजोत कौर ने शुक्रवार को एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. नवजोत ने 65 किलोग्राम भारवर्ग में जापान की मिया इमाई को पटखनी दी. नवजोत और मिया के बीच एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला किर्गिस्तान के बिश्केक में खेला गया.
इसके अलावा शुक्रवार को ही भारत के खाते में एक और मेडल आया, जब रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

यह भी पढ़ें : यूपी के इस पहलवान ने कुश्ती में जीता 51 हजार रुपए का इनाम

साक्षी ने 62 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में कजाकिस्तान की अयौलम केसीमोवा को 10-7 से हराया. इन दो मेडलों के साथ इस चैंपियनशिप में भारत के मेडलों की संख्या 6 हो गई है, जिसमें 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। 

VIDEO : भारत की एक और पहलवान पूजा ढांडा के विचारों को सुनिए.
नवजोत ने मिया इमाई को 9-1 से पटखनी दी. नवजोत कौर ने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में मंगोलिया की रेसलर सेवेजमेड एनख्बायर को 2-1 से हराया था. शुक्रवार को हुए फाइनल मुकाबले में नवजोत ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे यह मुकाबला एकतरफा हो गया. बहरहाल नवजोत इस स्वर्णिम जीत के साथ ही सीनियर एशियाई कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान बन गईं.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement