दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में हारे पेस, 2-6 6-7 से मिली हार

भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप की पुरूष युगल स्पर्धा के फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा.

19 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में हारे पेस, 2-6 6-7 से मिली हार

लिएंडर पेस (फाइल फोटो)

खास बातें

  1. दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में हारे पेस
  2. 2-6 6-7 से मिली हार
  3. यह उनका 97वां एटीपी टूर फाइनल था
दुबई: भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप की पुरूष युगल स्पर्धा के फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा. यह उनका 97वां एटीपी टूर फाइनल था. पेस और उनके अमेरिकी जोड़ीदार जेमी सेरेटानी को 87 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में नीदरलैंड के जीन जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाऊ से 2-6 6-7 से हार मिली.

यह भी पढ़ें: लिएंडर पेस फिर से दुनिया के शीर्ष 50 खिलाड़ियों में, लगाई 14 पायदान की छलांग

रोजर-टेकाऊ की जोड़ी का यह एक साथ 17वां एटीपी खिताब था. पेस अभी विश्व रैंकिंग में 52वें स्थान पर हैं. वह टूर पर खिताबी मुकाबलों का शतक जड़ने से तीन फाइनल्स दूर हैं और यह उनका प्रो सर्किट पर 28वां सत्र है.

VIDEO:  NDTV से खास बातचीत में लिएंडर पेस बोले- 'मेरी बेटी मेरी जान है'



Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement