जम्मू: LOC के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, सेना का जवान घायल

नियंत्रण रेखा के निकट एक बारूदी सुरंग में विस्फोट से सेना का एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

62 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
जम्मू: LOC के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, सेना का जवान घायल

प्रतीकात्मक इमेज

खास बातें

  1. LOC के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट
  2. सेना का जवान घायल
  3. जवान गश्ती दल का हिस्सा था
जम्मू: नियंत्रण रेखा के निकट एक बारूदी सुरंग में विस्फोट से सेना का एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जवान गश्ती दल का हिस्सा था और उसने खारी करमारा सेक्टर में एक बारूदी सुरंग पर गलती से पैर रखा दिया. जवान ने अपना दाहिना पैर इस दुर्घटना में खो दिया. अधिकारियों ने बताया कि जवान को तत्काल वहां से निकालकर निकटवर्ती सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन ‘प्रहार-2’ से बौखलाए नक्सलियों ने मचाया जमकर उत्पात, 3 वाहन फूंके, विस्फोट में जवान घायल

उन्होंने बताया कि बाद में जवान को उधमपुर सेना अस्पताल भेज दिया गया. सीमा पार से घुसपैठ को रोकने के लिए नियंत्रण रेखा के निकट बारूदी सुरंग लगाई जाती हैं.

VIDEO: सीमा पर तनाव, पाक में चुनाव



Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement