त्रिपुरा में बीजेपी की भारी जीत पर ये बोले वहां के लोग

त्रिपुरा के युवाओं ने कहा कि मानिक सरकार ने कुछ नहीं किया. मोदी जी की वजह से आज यहां पर मीडिया भी आया है. मानिक कहते रहे हैं कि गरीब की सरकार है और उन्होंने राज्य को गरीब ही बनाकर रखा है. ट्राइबल एरिया में भी लेफ्ट को करारी हार मिली है. 

2 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
त्रिपुरा में बीजेपी की भारी जीत पर ये बोले वहां के लोग

त्रिपुरा में बीजेपी की जीत का जश्न मनाते युवा.

नई दिल्ली: त्रिपुरा के चुनावों में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. पहली बार पार्टी राज्य में सरकार बनाने जा रही है. यहां पर पार्टी को दो-तिहाई बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी की इस जीत में राज्य के युवा और महिलाओं का काफी अहम रोल है. आखिर इस जीत पर वहां के युवाओं का क्या कहना है आइए पढ़ें.

त्रिपुरा के युवाओं ने कहा कि मानिक सरकार ने कुछ नहीं किया. मोदी जी की वजह से आज यहां पर मीडिया भी आया है. मानिक कहते रहे हैं कि गरीब की सरकार है और उन्होंने राज्य को गरीब ही बनाकर रखा है. ट्राइबल एरिया में भी लेफ्ट को करारी हार मिली है. 

त्रिपुरा के युवाओं ने कहा कि ट्राइबल एरिया में जेएमपी को उखाड़ के आईपीएफटी में लोग गए. वहां पर अभी भी पानी नहीं है, लोग गंदा पानी पीते हैं, बिजली नहीं है. वाम का वादा बेकार रहा है.

त्रिपुरा के लोगों का कहना है कि 25 सालों से हमारे यहां पर विकास नहीं हुआ है. बीजेपी लोगों को विकास की बात समझाने में कामयाब रही.

महिलाओं के खिलाफ  अपराध में त्रिपुरा में स्थिति काफी खराब है. बीजेपी सरकार में उम्मीद है कि महिलाओं को संरक्षण मिलेगा. महिला सशक्तिकरण पर बल दिया जाएगा.

कई लोगों ने कहा कि हमने बदलाव के लिए वोट दिया है. हम जब से पैदा हुए राज्य में मानिक सरकार की सरकार है. 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement