बोको हराम के हमले में संयुक्त राष्ट्र के तीन कर्मियों सहित 11 की मौत

उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया में एक सैन्य अड्डे पर आतंकी संगठन बोको हराम ने किया हमला

26 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
बोको हराम के हमले में संयुक्त राष्ट्र के तीन कर्मियों सहित 11 की मौत

प्रतीकात्मक फोटो.

माइदुगुरि (नाइजीरिया): उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया में एक सैन्य अड्डे पर आतंकी संगठन बोको हराम के हमले में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों के तीन कर्मियों समेत 11 लोगों की मौत हो गई.

इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को बोरनो राज्य के रन्न में एक सैन्य अड्डे पर बोको हराम के सदस्यों ने हमला कर दिया. जिनेवा में आईओएम के प्रवक्ता जोइल मिलमैन ने बताया कि हमले में उनके स्टाफ के दो सदस्यों इब्राहिम लॉन और येवे एैमेनुएल समेत तीन राहत कर्मी मारे गए हैं.

यह भी पढ़ें : पूर्वोत्तर नाइजीरिया में लड़कियों के अपहरण के लिए बोको हराम ने किया हमला

ओसीएचए ने बताया कि तीसरा राहत कर्मी एक डॉक्टर था और यूनिसेफ के लिए काम करता था. इनके अलावा पुलिस और सेना के आठ सदस्यों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें : नाइजीरिया में मस्जिद में भीषण आत्मघाती हमला, 50 लोगों की मौत

आईओएम के संचालन और आपात स्थिति के निदेशक मोहम्मद अब्दीकर ने एक बयान में बताया कि स्टाफ के सदस्यों की मौत से एजेंसी दुखी है.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement