नई दिल्ली: महाराष्ट्र के ठाणे में 23 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई जिस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस के मुताबिक बबलू चौरसिया का शव मंगलवार रात करीब नौ बजे उल्हासनगर इलाके से बरामद किया गया. उस पर चाकू से कई वार किए गए थे और गला भी कटा हुआ था. चौरसिया पर हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली सहित कई आपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है.
महाराष्ट्र : देह व्यापार गिरोह चलाने के आरोप में मेकअप आर्टिस्ट गिरफ्तार
हाल ही में ठाणे इलाके में कई अन्य आपराधिक मामले भी देखने को मिले थे. महाराष्ट्र में पुलिस ने देह व्यापार गिरोह चलाने के आरोप में फिल्म उद्योग में काम करने वाली मुंबई की मेकअप आर्टिस्ट को गिरफ्तार किया था. सहायक पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी की अगुवाई वाली एक टीम ने ठाणे जिले के भयांदर से 38 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसके पास अपने एक ग्राहक को भेजा था. पुलिस ने महिला का नाम नहीं बताया.
VIDEO: ठाणे में जगह-जगह प्रदर्शन
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)