वालमार्ट 21 साल से कम उम्र के लोगों को नहीं बेचेगी बंदूक

वर्ष 2015 में वालमार्ट ने असॉल्ट राइफल बेचना बंद कर दिया था. इस राइफल का इस्तेमाल फरवरी 2014 में फ्लोरिडा के एक स्कूल में हुए जनसंहार समेत कई घटनाओं में हुआ था. 

1Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
वालमार्ट 21 साल से कम उम्र के लोगों को नहीं बेचेगी बंदूक

प्रतीकात्मक फोटो

वाशिंगटन: अमेरिकी कंपनी वालमार्ट ने बंदूक खरीदने के लिए न्यूनतम उम्रसीमा बढ़ाकर 21 साल कर दी है. समाचार एजेंसी 'एफे' के अनुसार वालमार्ट ने हालिया घटनाओं के बाद बंदूक खरीदने की न्यूनतम उम्रसीमा बढ़ाने के अलावा अपनी वेबसाइट से असॉल्ट राइफल से मिलती जुलती चीजें हटा ली है. 

वर्ष 2015 में वालमार्ट ने असॉल्ट राइफल बेचना बंद कर दिया था. इस राइफल का इस्तेमाल फरवरी 2014 में फ्लोरिडा के एक स्कूल में हुए जनसंहार समेत कई घटनाओं में हुआ था. 

कंपनी ने एक बयान में कहा, "एक कंपनी के तौर पर खिलाड़ियों और शिकारियों की सेवा करना हमारी परंपरा रही है और हम जिम्मेदारी के साथ यह कार्य करते रहेंगे."

 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement