CBI ने 515 करोड़ रुपये के गबन में RP इन्फो सिस्टम्स पर मामला दर्ज किया

सीबीआई ने कंप्यूटर विनिर्माता आरपी इन्फो सिस्टम्स और उसके निदेशकों पर बैंकों के गठजोड़ के साथ कथित रूप से 515.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

25 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
CBI ने 515 करोड़ रुपये के गबन में RP इन्फो सिस्टम्स पर मामला दर्ज किया

फाइल फोटो

खास बातें

  1. RP इन्फो सिस्टम्स के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया
  2. 515 करोड़ रुपये के गबन का है आरोप
  3. आरोप है कि कंपनी ने जाली और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कर्ज लिया
नई दिल्ली: सीबीआई ने कंप्यूटर विनिर्माता आरपी इन्फो सिस्टम्स और उसके निदेशकों पर बैंकों के गठजोड़ के साथ कथित रूप से 515.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने बुधवार को इस मामले में कोलकाता में छह स्थानों पर छापेमारी की. आरोप है कि कंपनी के निदेशकों शिवाजी पंजाख् कौस्तुव रे और विनय बाफना तथा उसके उपाध्यक्ष ने केनरा बैंक ओर नौ अन्य बैंकों के गठजोड़ के साथ 515.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.

यह भी पढ़ें:  मुद्रा योजना के तहत कर्ज़ देने का दबाव खड़ा कर सकता है नया घोटाला, सरकार ने किया इनकार

सीबीआई ने बुधवार को सभी आरोपियों के आवास और कोलकाता में कंपनी के कारपोरेट कार्यालय पर छापेमारी की. यह पहला मौका नहीं है जबकि कंपनी ने कानून का उल्लंघन किया है. इससे पहले 2015 में सीबीआई ने कंपनी द्वारा आईडीबीआई बैंक से 180 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. पहले आईडीबीआई बैंक गठजोड़ का प्रमुख बैंक था.

यह भी पढ़ें: PNB घोटाला : नीरव मोदी ने CBI जांच में सहयोग से किया इनकार

गठजोड़ में शामिल अन्य बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक, स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक आफ पटियाला (दोनों अब एसबीआई का हिस्सा), यूनियन बैंक आफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, ओरियंटल बैंक आफ कामर्स, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और फेडरल बैंक शामिल है. 

VIDEO: पीएनबी घोटाले के बाद- बैंक फ्रॉड पर सरकार की सख्ती
आरोप है कि कंपनी ने जाली और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कर्ज लिया.
 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement