आखिरी बार इस विज्ञापन में नजर आई थीं श्रीदेवी, डेढ़ करोड़ बार देखा गया है वीडियो
श्रीदेवी बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर करियर शुरू किया और सुपरस्टार बनीं. उनकी दीवानगी उनके जाने के बाद भी बरकरार है.
Sridevi: इस आखिरी विज्ञापन में नजर आई थीं श्रीदेवी
खास बातें
24 फरवरी को हुआ दुबई में निधन
बोनी कपूर हैं उनके पति
बुधवार को हुआ अंतिम संस्कार
नई दिल्ली: श्रीदेवी बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर करियर शुरू किया और सुपरस्टार बनीं. वे बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार भी थीं. यही नहीं, श्रीदेवी साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में सिक्का जमाने के अलावा छोटे परदे पर भी समय-समय पर आती रही हैं. उन्होंने टीवी पर कई विज्ञापन किए हैं, और उनका हाल ही में आए विज्ञापन का वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है. इसे अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस विज्ञापन में श्रीदेवी अलग-अलग मूड में नजर आ रही हैं. इस विज्ञापन को अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.
श्रीदेवी का ये विज्ञापन चिंग्स सीक्रेट का है, जिसमें वे कूल मॉम के अवतार में नजर आ रही हैं. वे इस विज्ञापन में बच्चों को मन बहलाने की कोशिश कर रही हैं, और जबरदस्त अंदाज में दिख रही हैं. श्रीदेवी की यही खासियत थी कि वे जिस पर किरदार में जातीं, गहरे तक उसमें उतर जाती थीं.
श्रीदेवी ने चार साल की उम्र में बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था और वे अपने आखिरी समय तक सिनेमा की दुनिया में एक्टिव रहीं. श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबई में हुआ था और इसकी वजह 'दुर्घटनावश डूबने' को बताया गया था. बुधवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिसमें अपार जनसमूह शामिल हुआ था.