आईपीएल 2018 के लिए आर.अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान बनाया गया है (फाइल फोटो)
खास बातें
देवधर ट्रॉफी के लिए भारत ए के कप्तान बनाए गए थे
डॉक्टरों ने अश्विन को दी है एक हफ्ते आराम की सलाह
अश्विन की जगह अंकित बावने होंगे भारत ए के कप्तान
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण चार से आठ मार्च तक धर्मशाला में होने वाले आगामी देवधर ट्रॉफी मैच में नहीं खेल पाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की विज्ञप्ति में कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘अश्विन को मामूली चोट है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है.’देवधर ट्रॉफी के मुकाबले में अश्विन को भारत 'ए' टीम का कप्तान बनाया गया था. बीसीसीआई के बयान के अनुसार पैर में तकलीफ के कारण अश्विन को एक सप्ताह तक आराम करने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2018 के लिए स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को हाल ही में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का कप्तान नियुक्त किया गया है.
देवधर ट्रॉफी अश्विन के लिए चयनकर्ताओं को 50 ओवर में गेंदबाजी कौशल दिखाने का मौका थी जिनकी छोटे प्रारूप में पहली पसंद युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव हैं. चयनकर्ताओं ने उनकी जगह शाहबाज नदीम को शामिल करने का फैसला किया. चयनकर्ताओं ने अश्विन के स्थान पर अंकित बावने को भारत 'ए' टीम का कप्तान चुना है.
वीडियो: गावस्कर ने की चहल और कुलदीप यादव की तारीफटीमें इस प्रकार हैं...