कमला मिल्स कंपाउंड की आग लगने के बाद की तस्वीर (फाइल फोटो)
खास बातें
पुलिस ने आरोप पत्र दायर किया
14 लोगों की जलने से हुई थी मौत
अभी कुल 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है
मुंबई: कमला मिल्स आग हादसे में आरोप पत्र दायर किया गया है. एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने कमला मिल्स आग हादसे में आरोप पत्र दायर किया. अभी कुल 12 आरोपियों के खिलाफ 2706 पेज की चार्जशीट दायर की गई है. गैर इरादतन हत्या के तहत दायर आरोप पत्र में भा द वी की धारा 337 ,338 ,285 ,197 ,198 ,465 , 471 , 119 और 34 भी लगाई गई है. जबकि दमकल अधिकारी राजेंद्र पाटिल के खिलाफ सैंक्शन मिलने के बाद चार्जशीट दायर की जाएगी.
इस बीच पुलिस ने कमला मिल्स आग हादसे में 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है. नए गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश महाले बी एम सी में सब इंजीनियर है, जबकि संदीप शिंदे दमकल विभाग में असिस्टेंट डिविजनल अफसर है. बीते दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आग की घटना के लिए पूर्ववर्ती सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया था और मिल की जमीन के पुनर्विकास में कथित प्रक्रिया संबंधी खामियों के मामले में जांच की घोषणा की थी.
VIDEO: कमला मिल्स हादसा: पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया 28 दिसंबर 2017 को कमला मिल आग हादसे में 14 लोगों की जलने से मौत हो गई थी.