उत्तर प्रदेश: होली के चलते मुस्लिम धर्मगुरू ने की नमाज का समय बदलने की अपील

सांप्रदायिक सद्भाव की अनूठी मिसाल पेश करते हुए आज एक प्रख्यात मुस्लिम धर्मगुरू ने जुमे की नमाज का समय एक घंटा बढाने की अपील की, ताकि होली मना रहे हिन्दुओं को कोई दिक्कत ना पेश आये.

351 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
उत्तर प्रदेश: होली के चलते मुस्लिम धर्मगुरू ने की नमाज का समय बदलने की अपील

फाइल फोटो

खास बातें

  1. होली पर मुस्लिम धर्मगुरू ने की नमाज का समय बदलने की अपील
  2. उन्होंने सांप्रदायिक सद्भाव की अनूठी मिसाल पेश की
  3. उन्होंने नमाज का समय एक घंटा बढाने की अपील की
लखनऊ: सांप्रदायिक सद्भाव की अनूठी मिसाल पेश करते हुए आज एक प्रख्यात मुस्लिम धर्मगुरू ने जुमे की नमाज का समय एक घंटा बढाने की अपील की, ताकि होली मना रहे हिन्दुओं को कोई दिक्कत ना पेश आये. ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगीमहली ने मस्जिदों से अपील की कि वे जुमे की नमाज का समय आधे घंटे से एक घंटा आगे बढा दें और सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश जन जन तक पहुंचायें. मौलाना खालिद आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के कार्यकारिणी सदस्य भी हैं.

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने कहा, सड़कों पर नमाज नहीं रोक सकता, तो थानों में जन्माष्टमी क्यों रोकूं

उन्होंने कहा कि हमने ईदगाह में नमाज का समय एक घंटे बढा दिया है. अब ये नमाज दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर होगी. फिरंगीमहली ने कहा कि पूर्व में होली के मौके पर हिंसा हो चुकी है, जब होली खेल रहे लोगों ने नमाज पढने जा रहे लोगों पर रंग लगा दिया. हमने मिली जुली आबादी की संवेदनशीलता को देखते हुए ये फैसला किया है.

यह भी पढ़ें: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नमाज़ अदा करने को लेकर विवाद

उन्होंने कहा कि शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद ने भी नमाज का समय बदलने का फैसला किया है. अब यह 12 बजकर 20 मिनट की बजाय दोपहर एक बजे होगी. उन्होंने कहा कि इस फैसले से सकारात्मक संदेश जाएगा और यह धारणा खत्म होगी कि भारत में किसी तरह का सांप्रदायिक तनाव है.

VIDEO: नमाज़ और सूर्य नमस्कार में बहुत समानताएं हैं : योगी आदित्‍यनाथ
उन्होंने कहा कि हिन्दू समुदाय ने भी इस तरह के अच्छे फैसले किये हैं. इस साल भगवान जगन्नाथ की यात्रा का समय दो घंटे बढाया गया. मार्ग भी बदल गया क्योंकि उस समय बकरीद थी.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement