उत्तर प्रदेश : रिश्ता पक्का करने आए लोगों ने युवती का किया अपहरण
पुलिस ने इस मामले में दो नामजद और तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबो में कुछ बदमाशों द्वारा एक युवती को अगवा करने का ताजा मामला सामने आया है. महोबा शहर के भटीपुरा मोहल्ले से बुधवार को कार सवार कुछ बदमाशों ने एक युवती को सरेआम अगवा कर लिया. पुलिस ने इस मामले में दो नामजद और तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. शहर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक के.पी. सिंह ने गुरुवार को बताया कि युवती की शादी छतरपुर जिले में तय होनी थी. बुधवार को कार सवार पांच लोग युवती के पास रिश्ता पक्का करने के बहाने पहुंचे और जबरन उसे कार में डाल कर ले गए. उन्होंने कहा, 'युवती की मां की तहरीर पर गब्बू और शकील एवं तीन अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.'
VIDEO : बुंदेलखंड : गर्लफ्रेंड ने शादी के मंडप से ब्वॉयफ्रेंड को रिवॉल्वर की नोंक पर किया किडनैप...(इनपुट आईएएनएस से)