फुटबॉलर स्‍टार नेमार के पैर का होगा ऑपरेशन, रीयल मैड्रिड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे

ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार के पैर का कल ऑपरेशन होगा जिससे दुनिया का सबसे महंगा यह फुटबॉलर पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के लिए रीयल मैड्रिड के खिलाफ चैम्पियंस लीग का 'करो का मरो का मुकाबला' नहीं खेल सकेगा.

2 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
फुटबॉलर स्‍टार नेमार के पैर का होगा ऑपरेशन, रीयल मैड्रिड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे

नेमार को यह चोट उन्हें मार्शेले के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी (फाइल फोटो)

खास बातें

  1. नेमार के पैर में है हेयरलाइन फ्रैक्‍चर
  2. मार्शिले के खिलाफ मैच में लगी थी चोट
  3. रिकॉर्ड राशि में किया था PSG से करार
पेरिस: ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार के पैर का कल ऑपरेशन होगा जिससे दुनिया का सबसे महंगा यह फुटबॉलर पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के लिए रीयल मैड्रिड के खिलाफ चैम्पियंस लीग का 'करो का मरो का मुकाबला' नहीं खेल सकेगा. नेमार के पैर में हेयरलाइन फ्रैक्चर है. यह चोट उन्हें मार्शेले के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी. इस ब्राजीली खिलाड़ी को रविवार को मार्सेले के खिलाफ जीत के दौरान स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था. गौरतलब है कि इससे पहले कल उनके पिता ने कहा था कि नेमार कम से कम छह सप्ताह तक फुटबॉल नहीं खेल सकेंगे.

यह भी पढ़ें: नए साल की पार्टी में अपनी पूर्व प्रेमिका से मिले फुटबॉल स्‍टार नेमार

नेमार का नाम उस समय सुर्खियों में आया था जब फ्रांसीसी पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने उन्‍हें  22.2 करोड़ यूरो (26.3 करोड़ डॉलर) की रिकॉर्ड राशि में अपनी ओर से खेलने के लिए अनुबंधित किया था. फुटबॉल की दुनिया का यह सबसे बड़ा करार माना गया था.

वीडियो: कश्‍मीर में पत्‍थरबाजी छोड़कर लड़कियों ने अपनाई फुटबॉल
गौरतलब है कि पीएसजी की टीम को स्पेन में पहले चरण में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था और अब नेमार की चोट से उसे झटका लगा है. इस मैच में रियाल की ओर से क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने दो गोल दागे थे. इस मैच में नेमार कोई गोल करने में सफल नहीं हो पाए थे.(इनपुट: एजेंसी)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement