Holi Songs 2018: होली पर इश्क के रंग में रंगे 'बबुआन की जान...' की धूम, हिट हुआ मस्ती भरा अंदाज

Holi Songs: होली का हुड़दंग शुरू हो चुका है, और यूट्यूब पर भोजपुरिया गानों का धमाल भी जमकर हो रहा है.

1KShare
ईमेल करें
टिप्पणियां
Holi Songs 2018: होली पर इश्क के रंग में रंगे 'बबुआन की जान...' की धूम, हिट हुआ मस्ती भरा अंदाज

Happy Holi 2018: 'बबुआन की जान...' में पवन सिंह और अक्षरा सिंह

खास बातें

  1. भोजपुरी सिनेमा में होली का धमाल
  2. पवन सिंह का आया नया सॉन्ग
  3. अक्षरा सिंह भी हैं उनके साथ
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा में होली का अपना महत्व है, और होली के गाने जमकर रिलीज किए जाते हैं. भोजपुरी सिनेमा के होली के सॉन्ग काफी पॉपुलर हो रहे हैं, और यूट्यूब पर वायरल भी हो रहे हैं. होली का मौसम है सोशल मीडिया पर तरह-तरह के गाने आ रहे हैं. मजेदार यह कि इन गानों जहां प्यार की मस्ती और होली के रंग दिख रहे हैं, वहीं प्रेमिका को मनाने के भी कई तरीके हैं. कुछ ऐसा ही पवन सिंह के होली के गाने 'बबुआन की जान...' में नजर आ रहा है. वे अपनी रूठी प्रेयसी को मना रहे हैं. इस भोजपुरी गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह नजर आ रहे हैं और गाना यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में शामिल हैं. इसे अभी तक 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 

भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही है ये ब्राजीलियन एक्ट्रेस, इस सॉन्ग में दिखाएंगी अपने डांस का कमाल



Baaghi 2 Trailer: टाइगर श्रॉफ के एक्शन अंदाज का यूट्यूब पर तहलका, इन 5 बातों पर फिदा हुए फैन्स

'बबुआन की जान...' सॉन्ग को पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने गाया है. इस मजेदार गाने को मनोज मतलबी ने लिखा है. होली के इस मौसम में भोजपुरी सितारों के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. इससे पहले निरहुआ और आम्रपाली का होली सॉन्ग वायरल हुआ था और उसके बाद खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह के गाने ने भी जमकर धूम मचाई थी. 

मलाइका अरोड़ा ने करीना कपूर को दी नसीहत, मत करना ये काम...

अब पवन सिंह और अक्षरा की जोड़ी धमाल मचाने आ गई है. पवन सिंह भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार हैं और उनकी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन भी रहता है. देखना यह है कि दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और खेसारी लाल यादव की तरह उनका गाना भी दर्शकों को और कितना पसंद आता है. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement