नीतीश कुमार का जन्मदिन, पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर ये बोले बिहार के सीएम
पीएम ने बिहार में किए कार्यों को लेकर सीएम को दी बधाई. कहा नीतीश कुमार ने बिहार में बड़े स्तर पर किया है बदलाव.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बिहार में सीएम नीतीश कुमार के काम की सराहना की. उन्होंने कहा कि बिहार के बदलते स्वरूप में नीतीश कुमार का बड़ा योगदान है. पीएम मोदी ने इस मौके पर नीतीश कुमार की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की. पीएम की तरफ से मिले इस शुभकामना संदेश का बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जवाब भी दिया.
उन्होंने ट्वीट किया कि जन्मदिन की बधाई देने हेतु माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद एंव आभार. गौरतलब है कि नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन के मौके पर राजनेता और अन्य क्षेत्र से जुड़े लोग बधाई दे रहे हैं.
VIDEO: नीतीश कुमार ने कहा 2020 में ही होंगे राज्य में चुनाव.
राजनेताओं की बात करें तो गिरिराज सिंह, अनंत कुमार, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, वित्त मंत्री अरुण जेटली व अन्य बड़े नेता भी बधाई दे चुके हैं. राजनेताओं के अलावा बड़ी संख्या में आम लोगों ने भी सीएम नीतीश को उनके जन्मदिन पर बधाई दी.