बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस के चार बागी विधान पार्षदों को दी सदस्यता

बिहार विधान परिषद में जनता दल यूनाइटेड के सदस्यों की संख्या में चार सदस्यों को बढ़ोतरी हो गयी हैं.

2 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस के चार बागी विधान पार्षदों को दी सदस्यता

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

खास बातें

  1. बागी विधान पार्षदों को नीतीश ने दी सदस्यता
  2. कांग्रेस पार्टी के हैं चारों पार्षद
  3. पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी के नेतृत्व में हुआ
नई दिल्ली: बिहार विधान परिषद में जनता दल यूनाइटेड के सदस्यों की संख्या में चार सदस्यों को बढ़ोतरी हो गयी हैं. ऐसा बुधवार को कांग्रेस पार्टी के सदस्य और विधान पार्षदों का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण करने के बाद हुआ. कांग्रेस के चारों बागी विधान पार्षद, पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास गये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन की बधाई दी. फिर नीतीश कुमार ने सबको लड्डू खिलाया और फिर सदस्यता ग्रहण करने की औपचारिकता पूरी की.

बिहार: नए डीजीपी के नियुक्ति पर उठे सवाल तो राज्य सरकार ने दी सफाई

इस बीच कांग्रेस पार्टी के कई विधायक अशोक चौधरी के समर्थन में सार्वजनिक रूप से सामने आये. इन विधायकों का कहना हैं कि चौधरी के साथ जो भी आलाकमान ने बर्ताव किया वो गलत था. हालांकि ये विधायक फ़िलहाल पार्टी में रहेंगे क्योंकि अभी दो तिहाई विधायक की संख्या पूरी नहीं हुई हैं जिससे तोड़ने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाए. लेकिन राज्य सभा चुनाव में बाग़ी विधायकों का प्रयास होगा कि एक निर्दलीय उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाये जिससे पार्टी के वर्तमान नेतृत्व को एक और झटका दिया जा सके.

VIDEO: NDA से अलग हुए जीतन राम मांझी

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement