18 साल से कम उम्र के 53 प्रतिशत बच्चे यौन उत्पीड़न के शिकार : कैलाश सत्यार्थी

उन्होंने कहा कि उनके संगठन ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ ने करीमनगर को बाल मित्र ग्राम बनाने का फैसला किया है.

1Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
18 साल से कम उम्र के 53 प्रतिशत बच्चे यौन उत्पीड़न के शिकार : कैलाश सत्यार्थी

कैलाश सत्यार्थी (फाइल फोटो)

करीमनगर (तेलंगाना): नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित और बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने कहा है कि देश में 18 साल से कम उम्र के 53 प्रतिशत बच्चे यौन उत्पीड़न के शिकार हैं और अधिकतर मामले सामने नहीं आते. वह बुधवार को यहां स्कूली बच्चों के साथ बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उनके संगठन ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ ने करीमनगर को बाल मित्र ग्राम बनाने का फैसला किया है. संगठन की बेवसाइट के अनुसार इस पहल के तहत ऐसे गांव बनाने हैं जहां बच्चे उत्पीड़न से मुक्त हों, उन्हें शिक्षा, मनोरंजन और स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें. इसके साथ ही दोस्ताना माहौल में समुदाय में बच्चों की बातें सुनी जाएं. उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत 600 से अधिक गांवों को बाल मित्र ग्राम बनाया जा चुका है.

VIDEO : बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराए गए बच्चों को पुनर्वास का कानूनी अधिकार हो : कैलाश सत्यार्थी​


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement