रुपये में आज भी गिरावट, तीन महीने का सबसे निचला स्तर छुआ

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अमेरिका के फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जीरोम पॉवेल्स के इस साल ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए जाने के बाद चुनिंदा वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर मजबूत हुआ है. इससे भी रुपया टूटा.

163 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
रुपये में आज भी गिरावट, तीन महीने का सबसे निचला स्तर छुआ

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई: रुपया में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही. शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले यह 23 पैसे गिरकर 65.10 पर खुला. यह रुपये का पिछले तीन महीने का निम्नतम स्तर है. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अमेरिका के फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जीरोम पॉवेल्स के इस साल ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए जाने के बाद चुनिंदा वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर मजबूत हुआ है. इससे भी रुपया टूटा.

आयातकों की ओर से माह के अंत में डॉलर की मांग बढ़ने, विदेशी पूंजी की निकासी से भी रुपया कमजोर हुआ. वहीं आज आने वाले जीडीपी और औद्योगिक उत्पादन आंकड़ों को देखते हुए निवेशकों का रुख भी सावधानी भरा रहा है. कल डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे टूटकर 64.87 पर बंद हुआ था.

इनपुट- भाषा


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement