नई दिल्ली: जैकलिन फर्नांडीज उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में एक हैं जो अपनी जिंदगी मे कुछ नया सीखना पसंद करती हैं और इस बार उन्होंने घुड़सवारी सीखने का फैसला लिया है. हर बार कुछ नया पेश कर के जैकी ने अपने प्रशंसकों को हैरत में डाल दिया है और उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर इस जीवन मे ऐसा कुछ है जो जैकलीन नहीं कर सकती. पोल डांस में महारत हासिल करने से लेकर पेंटिंग और पियानो से सबका दिल जीतने वाली जैकलीन अब रोज सुबह अपनी विटामिन-डी की खुराक लेते हुए घुड़सवारी पर हाथ आजमा रही हैं.
जैकलीन ने सोशल मीडिया पर इस बात को साझा करते हुए लिखा कि दिन के लिए विटामिन डी प्राप्त करने का यह अच्छा तरीका है. एक्ट्रेस का पोल डांस, पियानो, स्केचिंग और अब घुड़सवारी के प्रति जुनून देखकर इतना तो साफ हो गया है कि जैकी को आर्ट्स से बेहद लगाव है और हर संभव तरीके से कुछ नया सीखने का जुनून रखती हैं.
जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग खत्म की है जिसमे जैकी एक बार फिर सलमान खान के साथ दर्शकों को लुभाती हुई नजर आएंगी. यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. इसमें बॉबी देओल, अनिल कपूर जैसे दिग्गज अभिनेता भी होंगे.
VIDEO: मसाला तो सारा है पर फिर भी फीका है यह 'जेंटलमैन'