दोस्त पिंकी रेड्डी के साथ श्रीदेवी.
पिंकी और श्रीदेवी की आखिरी मुलाकात पिछले साल नवंबर में हुई थी. पिंकी बताती हैं, "वह मेरी बेटी के बेबी शॉवर में शामिल होने के लिए हैदराबाद सिर्फ दो घंटे के लिए आई थीं. मुझे यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि तब मैंने उन्हें आखिरी बार देखा था."
श्रीदेवी के निधन के बाद पिंकी ने उनके पति बोनी कपूर से बातचीत की. पिंकी बताती हैं, "मैंने कल बोनी से बात की, वह टूट चुके हैं. दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे. मुझे नहीं लगता इनकी कभी लड़ाई होती होगी. दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और बहुत खुश थे. इस वक्त उनके बारे में उलटी बात करना दुखद है."
Advertisement
Advertisement