AIIMS PG Admission के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

एम्स नई दिल्ली ने जिन कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन मांगे हैं उनमें एमडी,एमएस, एमसीएच, डीएम और एमडीएस कोर्स मुख्य रूप से शामिल हैं. इन कोर्स के तहत चुने जाने वाले छात्रों को दिल्ली समेत देश के कुल छह अलग-अलग एम्स में दाखिला दिया जाएगा.

 Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
AIIMS PG Admission के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

एम्स की फाइल फोटो

खास बातें

  1. 7 मार्च से कर सकेंगे आवेदन
  2. पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए पहले से ही हो रहे हैं आवेदन
  3. ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवार
नई दिल्ली: AIIMS PG Admission के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस कोर्स में दाखिले के लिए छात्र 7 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. छात्र 27 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. एम्स नई दिल्ली ने जिन कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन मांगे हैं उनमें एमडी,एमएस, एमसीएच, डीएम और एमडीएस कोर्स मुख्य रूप से शामिल हैं. इन कोर्स के तहत चुने जाने वाले छात्रों को दिल्ली समेत देश के कुल छह अलग-अलग एम्स में दाखिला दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 1126 पदों पर निकाली हैं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

एम्स इन कोर्स के लिए 6 मई को प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है. एम्स प्रशासन पीजी कोर्स के लिए पिछले साल की तुलना में इस बार एक सप्ताह पहले ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर रहा है. मेडिकल कोर्स के लिए परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक जबकि डेंटल कोर्स के लिए सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक होगा.

यह भी पढ़ें: इस पैटर्न पर होगी प्रवेश परीक्षा, आवेदन शुरू

वहीं पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया कई दिनों से चल रही है. इच्छुक प्रतिभागी 8 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. 

VIDEO: पी चिदंबरम के बेटे को किया गया गिरफ्तार. 


ध्यान हो कि एम्स रायपुर ने 26 फरवरी को स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आयोजित की गई कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया था. यह परीक्षा पिछले साल सिंतबर में आयोजित की गई थी.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement