लुधियाना नगर निगम चुनाव 2018 परिणाम: Cong सबसे आगे, BJP-SAD दूसरे नंबर पर

पंजाब के सबसे बड़े निगम के लिए 24 फरवरी को मतदान हुए थे. 

765 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
लुधियाना नगर निगम चुनाव 2018 परिणाम: Cong सबसे आगे, BJP-SAD दूसरे नंबर पर

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  1. लुधियाना नगर निगम के तहत 95 वॉर्ड्स के लिए वोटिंग हुई थी
  2. 500 के आसपास प्रत्याशी मैदान में
  3. करीब 60 फीसदी वोटरों ने मतदान किया था
नई दिल्ली: लुधियाना नगर निगम चुनावों के लिए वोटों की गिनती का काम जारी है. सत्ताधारी दल कांग्रेस ने शुरुआत से ही बढ़त बना ली है. लुधियाना नगर निगम के तहत 95 वॉर्ड्स के लिए वोटिंग हुई थी. 500 के आसपास प्रत्याशी मैदान में थे. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 60 फीसदी वोटरों ने मतदान किया था. लुधियाना नगर निगम के तहत करीब 10 लाख 50 हजार वोटर पंजीकृत हैं. इनमें 5 लाख 67 हजार पुरुष, 4 लाख 28 हजार महिलाएं और 23 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 

1 बजे तक‍: कांग्रेस 62, श्रीरोमणि अकाली दल 11, बीजेपी 10, लोक इंसाफ पार्टी सात और आप एक वार्ड  पर चुनाव जीत चुकी है. वहीं निर्दलीय चार वार्ड पर चुनाव जीत चुके हैं.

11.30 बजे कांग्रेस पार्टी ने 60 वार्डों में बढ़त बनाई है. बीजेपी-एसएडी ने 18 सीटों पर बढ़त बनाई जबकि आम आदमी पार्टी और लोक इंसाफ पार्टी ने 10 सीटों पर बढ़त बना ली है.

10.30 बजे कांग्रेस बढ़त बरकरार रखते हुए 58 वॉर्ड्स में आगे चल रही है. बीजेपी 10 जबकि अकाली 8 वॉर्ड में आगे चल रहे हैं. पंजाब के सबसे बड़े निगम के लिए 24 फरवरी को मतदान हुए थे. 

जानकारी के अनुसार पहले राउंड की मतगणनना में 58 वार्डों में कांग्रेस, 11 वार्डों में अकाली, 10 वार्डों में भाजपा, 11 वार्डों में लिप और 5 वार्डों में निर्दलीय आगे चल रहे थे. वार्ड 22 से बसपा उम्मीदवार अवतार सिंह आगे बताए गए. वार्ड 27 से कांग्रेस उम्मीदवार बलजीत कौर आगे रहे. वार्ड 28 से अकाली उम्मीदवार परमजीत सिंह आगे रहे. वार्ड 61 में निर्दलीय उम्मीदवार शैली मल्होत्रा आगे रहीं. 

आज सुबह 8.00 से मतों की गिनती का काम जारी है.

पंजाब में लुधियाना नगर निगम चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ. नगर निगम की 95 सीटों पर कुल 494 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहे. 

VIDEO: मध्यप्रदेश में व्यापम का चुनावी कनेक्शन!
मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन और आम आदमी पार्टी-लोक इंसाफ पार्टी के गठबंधन के बीच है. लुधियाना में 10.5 लाख से अधिक मतदाता हैं. मतदान के लिए 1,153 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई थी. इस चुनाव के प्रमुख मुद्दे जल आपूर्ति, स्वच्छता की कमी, प्रदूषण, खराब सड़कें और खस्ताहाल बुनियादी ढांचा है.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement