Sridevi: पाकिस्तानी कलाकारों ने यूं किया श्रीदेवी को याद, भावुक हुईं माहिरा खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन से देश भर में शोक की लहर है. यही नहीं, बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार को दूसरी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी याद किया है.

119 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
Sridevi: पाकिस्तानी कलाकारों ने यूं किया श्रीदेवी को याद, भावुक हुईं माहिरा खान

Sridevi: श्रीदेवी और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान

खास बातें

  1. 24 फरवरी को हुआ दुबई में निधन
  2. बोनी कपूर हैं उनके पति
  3. दुर्घटनावश डूबने से हुई मौत
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन से देश भर में शोक की लहर है. यही नहीं, बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार को दूसरी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी याद किया है. जहां भारत की संपूर्ण फिल्म इंडस्ट्री ने श्रीदेवी के निधन पर दुख जताया है, वहीं पाकिस्तानी कलाकारों ने भी श्रीदेवी को अपने अंदाज में सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबई के होटल में हो गया था. फॉरेंसिक रिपोर्टों में बताया गया है कि श्रीदेवी का निधन 'दुर्घटनावश डूबने' से हुआ. पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिर खान, सिंगर राहत फतेह अली खान और एक्टर अली जफर ने भी Twitter पर शोक जताया है. 

 
Sridevi Death: 'श्रीदेवी को नापंसद करती थीं उनकी सास, सरेआम मारा था पेट में घूंसा'

अली जफर ने अपने Twitter एकाउंट पर लिखा है कि भगवान आपकी आत्मा को शांति दे श्रीदेवीजी. आपने हमें हंसने और रूलाने के लिए कई यादगार लम्हे दिए हैं. 

 
श्रीदेवी की प्लास्टिक सर्जरी से मौत की अफवाहों पर एकता कपूर भड़कीं, Troll करने वालों को सिखाया सबक

मॉम में श्रीदेवी के पति का किरदार निभा चुके अदनान सिद्दीकी ने कहा है कि श्रीदेवी में न सिर्फ जबरदस्त टैलेंट था बल्कि वे दिल से भी उतनी ही खूबसूरत थीं.

 
दुबई के होटल में श्रीदेवी के आखिरी लम्हों में हुआ कुछ ऐसा जिसे जानकर हो जाएंगे इमोशनल

जबकि राहत फतेह अली खान ने बोनी कपूर और पूरे परिवार के साथ अपने संवेदना जताई हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने उन्हें महान कलाकार बताया है. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement