टॉमी हिलफिगर ने कहा भारत के रंगीन फैशन ने हमेशा प्रेरित किया
खास बातें
टॉमी हिलफिगर इंडिया के फैन
मिलान में जीजी हदीद के साथ शोकेस किया कलेक्शन
यह कलेक्शन 70 देशों में उपलब्ध
नई दिल्ली: मशहूर इंटरनेशनल फैशन डिज़ाइनर टॉमी हिलफिगर ने कहा कि भारत के कलर्स से उन्हें प्रेरणा मिलती है. वह भारत के इन रंगों को अपने स्प्रिंग कलेक्शन 2018 में शामिल करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत के बिंदास और रंगीन फैशन ने उन्हें हमेशा प्रेरित किया है. इन तत्वों को उनके स्प्रिंग कलेक्शन 2018 में देखा जा सकेगा, जिसमें मोटर स्पोर्ट्स के प्रति उनका प्यार झलकता है.
हिलफिगर ने मिलान में अपने वैश्विक ब्रांड एंबेसडर और मॉडल जीजी हदीद के साथ अपने टॉमीनाउ ड्राइव कलेक्शन का प्रदर्शन किया था. यह कलेक्शन 70 देशों में उपलब्ध है.