नीतीश को विधायकों से कहना पड़ा- आप बोलेंगे नहीं तो फीडबैक कैसे मिलेगा?

सीएम नीतीश कुमार की अपने विधायकों को सलाह- वोट की चिंता मत कीजिए, काम से वोट मिलता है

111 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
नीतीश को विधायकों से कहना पड़ा- आप बोलेंगे नहीं तो फीडबैक कैसे मिलेगा?

सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो).

खास बातें

  1. जनता दल विधायक दल की बैठक में नीतीश ने की चर्चा
  2. विधायकों से सरकार के कामकाज का प्रचार करने का आग्रह
  3. विधायकों से कहा- ग्रामीण इलाक़ों में दौरा कर लोगों को बताएं
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बात का अपने पार्टी के विधायकों से शिकायत है कि वे उनके सामने सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं बोलते. सोमवार को पार्टी की विधायक दल को बैठक में आख़िरकार नीतीश को बोलना पड़ा कि आप बोलिएगा नहीं तो आख़िरकार मुझे फ़ीडबैक कैसे मिलेगा.

सोमवार को बिहार विधान मंडल का बजट सत्र शुरू हुआ. शाम को जनता दल विधायक दल की बैठक में नीतीश ने अपने विधायकों को यह भी सलाह दी कि वोट की चिंता मत कीजिए काम से वोट मिलता है. नीतीश ने इस बैठक में विधायकों को सरकार के कामकाज के बारे में ग्रामीण इलाक़ों में प्रचार-प्रसार करने  का आग्रह किया.

यह भी पढ़ें : BJP-JDU गठबंधन के लिए पहली 'अग्निपरीक्षा' साबित होगा बिहार उपचुनाव

हालांकि इस बैठक में नीतीश ने इस बात पर विधायकों का ध्यान दिलाया कि राज्य में जब से लोक सेवा कानून की शुरुआत हुई है तब से सवा दो लाख से अधिक मामलों का निपटारा किया गया है. नीतीश ने कहा कि फिलहाल जितने सरकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उसके बारे में विधायक ग्रामीण इलाक़ों में दौरा कर लोगों को बताएं.

VIDEO : बिहार में 2020 में होंगे चुनाव

इस बैठक की शुरुआत में विधायकों ने मुज़फ़्फ़रपुर में नौ बच्चों की मौत पर दो मिनट का मौन भी रखा लेकिन इस हादसे के बारे में नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कोई ज़िक्र नहीं किया.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement