VIDEO: आपस में भिड़े पुलिस और सेना के जवान, जमकर बरसी लाठियां

दिल्ली के अति सुरक्षित दिल्ली कैंट इलाक़े में कल सेना के कुछ जवानों ने एक पुलिसवाले के साथ जमकर मारपीट की. ये पूरी वारदात मोबाइल कैमरे में  क़ैद हो गई है.

919 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
VIDEO: आपस में भिड़े पुलिस और सेना के जवान, जमकर बरसी लाठियां

दिल्ली के अति सुरक्षित दिल्ली कैंट इलाक़े में कल सेना के कुछ जवानों ने एक पुलिसवाले के साथ जमकर मारपीट की.

खास बातें

  1. कुछ जवानों ने एक पुलिसवाले के साथ जमकर मारपीट की.
  2. ये पूरी वारदात मोबाइल कैमरे में क़ैद हो गई है.
  3. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: दिल्ली के अति सुरक्षित दिल्ली कैंट इलाक़े में कल सेना के कुछ जवानों ने एक पुलिसवाले के साथ जमकर मारपीट की. ये पूरी वारदात मोबाइल कैमरे में  क़ैद हो गई है. इस मामले में सेना का कहना है कि ये पुलिसवाला प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस आया था और उसने सेना के एक अधिकारी के साथ बदतमीजी की. जबकि पुलिसवालों का कहना है कि वो अपनी रूटीन ड्यूटी पर था और प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर था. पुलिसवाले किसी तरह की बदतमीजी की बात से भी इनकार कर रहे हैं.  सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

कर्नाटक रैली के दौरान अमित शाह ने की राहुल गांधी की मिमिक्री, देखें वीडियो

क्या था मामला
दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल दिल्ली कैंट थाना से वेरीफिकेशन के सिलसिले में आर्मी एरिया में जा रहे थे. एन्ट्रेंस में उन्हें सेना के जवान ने रोक लिया और आईडी कार्ड दिखाने को लेकर कहा सुनी हो गई. कुछ ही देर बार मामला बिगड़ गया और कहासुनी शुरू हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि सेना के जवाब हेड कॉन्स्टेबल को लाठी से पीट रहे हैं. 

देश की राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद, सार्वजनिक स्थान पर लूट का विरोध करने पर चाकू मारा

जिसके बाद घटना की सूचना थाने में दी गई और मामला काफी बिगड़ गया. पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और मारपीट का मामला बढ़ता चला गया. मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेड कॉन्स्टेबल अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस जांच में जुटी है कि सबसे पहले लड़ाई की शुरुआत किसने की.

सिसोदिया ने LG से नौकरशाहों को काम में सहयोग करने का आदेश देने का आग्रह किया

देखें वीडियो- जवानों ने पुलिसवाले को पीटा

 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement