Sridevi Death: 'श्रीदेवी को नापंसद करती थीं उनकी सास, सरेआम मारा था पेट में घूंसा'

Sridevi Death: रामगोपाल वर्मा ने इस लैटर में दावा किया है, “बोनी की मम्मी उन्हें होम ब्रेकर कहती थीं."

102 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
Sridevi Death: 'श्रीदेवी को नापंसद करती थीं उनकी सास, सरेआम मारा था पेट में घूंसा'

Sridevi Death: श्रीदेवी और बोनी कपूर

खास बातें

  1. 24 फरवरी को हुआ दुबई में निधन
  2. बोनी कपूर हैं उनके पति
  3. रामगोपाल वर्मा ने लिखी है पोस्ट
नई दिल्ली: रामगोपाल वर्मा ने अपने फेसबुक एकाउंट पर 'माय लव लैटर टू श्रीदेवी फैन्स' लिखा है. इसमें उन्होंने श्रीदेवी की जिंदगी की कई अहम बातों को पेश किया है. उन्होंने लिखा है कि श्रीदेवी ताउम्र एक दुखी महिला रही हैं. भविष्य को लेकर अनिश्चितता, उनकी निजी जिंदगी के खराब दौर ने उनके दिमाग पर गहरा असर किया था, जिससे वे पूरी उम्र उबर नहीं सकीं. रामगोपाल वर्मा ने लिखा है, “वे अपनी जिंदगी काफी कुछ सह चुकी थीं और बतौर चाइल्ड आर्टिस करियर शुरू करने की वजह से उन्हें मौका ही नहीं मिला कि वे सामान्य तरीके से बड़ी हो सकतीं....” (यहां क्लिक कर पढ़ें पूरा लैटर)

Sridevi: श्रीदेवी के निधन की वजह से शबाना आजमी ने उठाया ये कदम, अब नहीं करेंगी ये काम

रामगोपाल वर्मा ने इस लैटर में दावा किया है, “बोनी की मम्मी उन्हें होम ब्रेकर कहती थीं. श्रीदेवी ने बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर के साथ जो किया था, उस वजह से बोनी की मम्मी ने उनके पेट में सार्वजनिक तौर पर मुक्का मारा था, और वह भी फाइव स्टार होटल में.” 

Sridevi: श्रीदेवी की प्लास्टिक सर्जरी से मौत की अफवाहों पर एकता कपूर भड़कीं, Troll करने वालों को सिखाया सबक

उन्होंने लिखा है, “वे मेकअप लगाती थीं और कैमरे के आगे कुछ और बन जाती थीं. लेकिन वे अपनी असल जिंदगी में साइकोलॉजिकल मेकअप लगाती थीं, ताकि कोई उनकी असल जिंदगी से रूबरू न हो सके.” श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबई में हुआ था. फॉरेंसिक रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह दुर्घटनावश डूबना बताया गया है. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement