बिहार: दरभंगा डबल इंजीनियर्स मर्डर केस में 10 आरोपी दोषी करार, सबूत के अभाव में 4 बचे

स्थानीय अदालत ने सड़क निर्माण से जुड़े दो अभियंताओं की रंगदारी के लिए हत्या करने के जुर्म में आज 10 लोगों को दोषी ठहराया तथा 4 लोगों को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया.

36 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
बिहार:  दरभंगा डबल इंजीनियर्स मर्डर केस में 10 आरोपी दोषी करार, सबूत के अभाव में 4 बचे

फाइल फोटो

खास बातें

  1. दरभंगा डबल इंजीनियर्स मर्डर केस में 10 आरोपी दोषी
  2. सबूत के अभाव में 4 बचे
  3. मुकेश कुमार और ब्रजेश कुमार की गोलीबारी करके हत्या कर दी गयी थी
दरभंगा: स्थानीय अदालत ने सड़क निर्माण से जुड़े दो अभियंताओं की रंगदारी के लिए हत्या करने के जुर्म में आज 10 लोगों को दोषी ठहराया तथा 4 लोगों को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना अंतर्गत शिवराम चौक के समीप राजमार्ग का निर्माण कार्य करा रहे इंजीनियर मुकेश कुमार और ब्रजेश कुमार की गोलीबारी करके हत्या कर दी गयी थी. अपर लोक अभियोजक विनय कुमार सिंह ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रूपेश देव ने संतोष झा, मुकेश पाठक, विकास झा, निकेश दूबे, अभिषेक झा, संजय लाल देव, पिंकू लाल देव, मुन्नी देवी, पिन्टू तिवारी एवं पिन्टू झा को हत्या के विभिन्न धाराओं के तहत दोषी पाया. सजा पर सात मार्च को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गयी है. 

यह भी पढ़ें: JDU का तेजस्वी पर हमला, कहा- बिहार में 46 नरसंहारों में 378 दलितों की हत्या के लिए माफी मांगें

अपराधियों ने साढ़े सात सौ करोड़ की सड़क निर्माण की इस परियोजना की राशि में से दस प्रतिशत राशि रंगदारी मांगी थी, जिसे पूरा नहीं करने पर इन अभियंताओं की हत्या कर दी गयी थी. मामले की अनुसंधान करने के बाद पुलिस ने कुल सोलह अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था, जिसकी सुनवाई स्पीडी ट्रायल के तहत की गयी.

VIDEO: इलाहाबाद : छात्र की हत्या करने वाला आरोपी दबंग नेता सोनू सिंह का करीबी
मामले की सुनवाई के दौरान एक आरोपी सुमित मिश्रा की मौत हो चुकी है, जबकि एक नाबालिग अभियुक्त के खिलाफ किशोर अदालत में मामला चल रहा है.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement