रजनीकांत से शाहरुख खान तक, श्रीदेवी के निधन से दुखी सितारे पहुंचे अनिल कपूर के घर

श्रीदेवी की निधन की खबर से हैरान और दुखी सेलिब्रिटिज और प्रशंसक उनके देवर अनिल कपूर के घर पहुंच रहे हैं.

911 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
रजनीकांत से शाहरुख खान तक, श्रीदेवी के निधन से दुखी सितारे पहुंचे अनिल कपूर के घर

अनिल कपूर के घर पहुंचे शाहरुख खान, सारा अली खान और रजनीकांत.

खास बातें

  1. 54 की उम्र में श्रीदेवी का निधन
  2. अनिल कपूर के बंगले पर शोकभरा माहौल
  3. रजनीकांत, शाहरुख खान समेत कई सेलेब्स दिखे
मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का आकस्मिक निधन शनिवार रात दुबई में हुआ. खुलासा हुआ है कि उनकी मौत बाथरूम में चक्कर आने पर बाथटब में गिरने से डूबकर हुई. इस खुलासे के कारण ही उनके शव को भारत वापस लाने में देरी हो रही है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया जा सकता है. श्रीदेवी की निधन की खबर से हैरान और दुखी सेलिब्रिटिज और प्रशंसक उनके देवर अनिल कपूर के घर पहुंच रहे हैं. सोमवार शाम साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और शाहरुख खान को उनके बंगले के बाहर देखा गया.

पत्नी के साथ मोहित मारवाह पहुंचे अनिल कपूर के घर, इन्हीं की शादी के लिए दुबई गई थीं श्रीदेवी
 
rajinikanth

रजनीकांत.

shah rukh khan

शाहरुख खान.


श्रीदेवी और अनिल कपूर का आखिरी वीडियो, शादी में इस हिट गाने पर किया डांस

अनिल के बंगले पर शोकभरा माहौल छाया रहा, जहां श्रीदेवी और उनके पति बोनी कपूर की बेटियां खुशी और जाह्नवी मौजूद हैं. अनिल बोनी के छोटे भाई हैं. अपना दुख जाहिर करने के लिए अनिल के घर जाने वालों में फिल्मकार फराह खान, करण जौहर, फरहान अख्तर, रितेश सिद्धवानी, माधुरी दीक्षित, सरोज खान और हनी ईरानी समेत अन्य लोग रहे. बोनी कपूर के बेटे अर्जुन और बेटी अंशुला भी मौके पर मौजूद रहे. 
 
madhuri dixit

माधुरी दीक्षित.

arjun kapoor

बोनी कपूर के बेटे और अभिनेता अर्जुन कपूर.

anshula kapoor

बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर.

shanaya kapoor

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर.

karan johar

करण जौहर.

honey irani

फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी.

mohit marwah

मोहित मारवाह पत्नी अंतरा के साथ.

genelia d souza

जेनेलिया डिसूजा.

sara ali khan

सारा अली खान.

ishaan khattar

ईशान खट्टर.


Sridevi: श्रीदेवी के निधन की वजह से शबाना आजमी ने उठाया ये कदम, अब नहीं करेंगी ये काम

जबरदस्त कामयाब रही 'मिस्टर इंडिया' में श्रीदेवी का निर्देशन करने वाले शेखर कपूर भी मौजूद रहे. उनके अलावा तबू, रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख, अक्षरा, श्रुति हासन, अमीशा पटेल, दिव्या दत्ता और सारा अली खान भी अनिल के घर गईं. अनिल के आवास जाने वालों में अभिनेत्री से सियासतदान बनीं जया प्रदा और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह भी प्रमुख रहे. 



4 साल की उम्र में शुरू हुआ था फिल्‍मी सफर, 3 दशक में 4 फिल्म इंडस्ट्री में की 200 फिल्‍में, 15 बातें

मालूम हो कि, श्रीदेवी का दुबई के होटल जुमैरा अमीरात टॉवर्स में शनिवार रात निधन हुआ. खुलासा हुआ है कि उनकी मौत बाथरूम में चक्कर आने पर बाथटब में गिरने से डूबकर हुई. पहले मीडिया में खबरें आ रही थीं कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है, लेकिन दुबई पुलिस की फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 54 वर्षीय अभिनेत्री की मौत अपने होटल के बाथरूम में अचानक चक्कर आने के बाद बाथटब में गिरने से डूबकर हुई थी. फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि उनके खून में शराब के अवशेष भी मिले हैं. साथ ही मीडिया की कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि खून में शराब के अवशेषों की मात्रा ऊंचे स्तर पर पाई गई है. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement