पुंछ में आतंकवादियों के दो ठिकानों का भंडाफोड़, हथियारों का जखीरा बरामद
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आज सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के दो ठिकानो का भंडाफोड़ करते हुए वहां से बड़े पैमाने पर हथियार बरामद किया.
जम्मू: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आज सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के दो ठिकानो का भंडाफोड़ करते हुए वहां से बड़े पैमाने पर हथियार बरामद किया. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि दो अलग अलग तलाशी अभियान में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने पुंछ जिले के मेंढर और सुरनकोट में इन ठिकानों का पता लगाया.
यह भी पढ़ें: आतंकी हमलों और घुसपैठ से निपटने के लिए सेना का आक्रामक अभियान जारी : सूत्र
उन्होंने बताया कि वहां से दो पिस्तौल, राकेट प्रोपेल्ड और यूबीजीएल सहित विभिन्न प्रकार के ग्रेनेड, संपर्क साधने वाले उपकरण, जीपीएस, 11 परिष्कृत विस्फोटक उपकरण और विस्फोटक, एके 47 का कारतूस और अन्य हथियार बरामद हुए हैं.
VIDEO: आखिर झुका पाकिस्तान, हाफिज सईद आतंकी करार
प्रवक्ता ने बताया कि वहां से 50 हजार रूपये भी बरामद किये गए हैं.