महाराष्ट्र : सड़क किनारे खड़ी कार से टकराई जीप, पुलिस अधिकारी समेत पांच की मौत

सोलापुर तालुका पुलिस थाने की जे.एन. फुलारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 6:30 बजे सोलापुर-तुलजापुर राजमार्ग पर स्थित सड़क किनारे बने रेस्तरां के बाहर हुई.

30 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
महाराष्ट्र : सड़क किनारे खड़ी कार से टकराई जीप, पुलिस अधिकारी समेत पांच की मौत

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर शहर के बाहरी इलाके में मंगलवार तड़के एक तेज रफ्तार जीप सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गई, जिसमें एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई. सोलापुर तालुका पुलिस थाने की जे.एन. फुलारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 6:30 बजे सोलापुर-तुलजापुर राजमार्ग पर स्थित सड़क किनारे बने रेस्तरां के बाहर हुई. फुलारी ने बताया, 'प्राथमिक जांच के मुताबिक, जीप चालक ने अचानक ही नियंत्रण खो दिया और शीतल होटल के बाहर खड़ी कार के साथ गाड़ी टकरा गई.'

उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक हादसे में जीप सवार कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए.  मृतकों में सोलापुर शहर के 26 वर्षीय पुलिस सिपाही मोहम्मद अखलकपाशा पाटिल, 32 वर्षीय जमीर हुसैन पाटिल, 26 वर्षीय टीपू सुल्तान उमरसाहेब चप्पड़बंद, 53 वर्षीय अब्दुल हुसैन चप्पड़बंद और 50 वर्षीय अमिर हमजा नवंदगी हैं.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : पुणे-बंगलोर राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 5 छात्रों की मौत

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जीप चालक राजमार्ग पर अचानक सामने आए जंगली सूअर को बचाने के प्रयास में कार पर से नियंत्रण खो बैठा और बाहर खड़ी गाड़ी के साथ उसकी जीप जा टकराई. टक्कर का प्रभाव इतना जबरदस्त था कि जीप और उसमें बैठे लोग राजमार्ग के किनारे बने गड्ढे में जा गिरे जबकि खड़ी सीडान कार एक धातु के ढेर में तब्दील हो गई.

VIDEO : इंदौर में DPS स्कूल बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 6 की मौत​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement