इस साल आईपीएल के दौरान होंगे महिलाओं के भी मुकाबले!, विनोद राय ने दिया आगे का इशारा

बीसीसीआई इन मैचों के आयोजन की प्लानिंग बनाने में जुटा हुआ है, लेकिन विनोद राय इससे भी आगे की बात कह रहे हैं

87 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
इस साल आईपीएल के दौरान होंगे महिलाओं के भी मुकाबले!, विनोद राय ने दिया आगे का इशारा

भारतीय महिला टीम का फाइल फोटो

खास बातें

  1. प्लानिंग को अंजाम देने में जुटा बोर्ड
  2. नॉकआउट राउंड के दौरान प्रदर्शनी मैच
  3. मिताली राज, स्मृति मंधाना सहित की विदेशी भी ले सकती हैं हिस्सा
नई दिल्ली: अप्रैल में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में अगर आपको कुछ महिलाओं के भी मुकाबले दिख  जाएं, तो चौंकिएगा बिल्कुल भी मत! अगर इससे जुड़ी सभी चीजें सही अंदाज में आगे बढ़ती हैं, तो ऐसा होना करीब-करीब तय है. ये मैच मुंबई और पुणे में आयोजित हो सकते हैं. और बीसीसीआई गंभीरता के साथ इसे अंजाम देने में जुटा हुआ है. क्रिकेट प्रशासन कमेटी (सीओए) के चेयरमैन ने तो इसके अलावा और भी आगे की बात कह दी है. 
  बता दें कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने पिछले साल अक्टूबर में ही आईपीएल के दौरान महिलाओं के कुछ प्रदर्शनी मैच आयोजित किए जने का सुझाव दिया था. कमेटी के सदस्यों ने बहुत ही मजबूती के साथ महिलाओं की प्रतियोगिता को एक जरुरत करार दिया था. वहीं, ये सदस्य यह भी चाहते थे कि जूनियर खिलाड़ियों के लिए भी एक ऐसा ही टूर्नामेंट हो. 

यह भी पढ़ें : इन दो वजह से राजस्थान रॉयल्स ने बनाया स्टीव स्मिथ को कप्तान

हालांकि, भारत की पूर्व कप्तान और सीओए की सदस्य डायना एडुल्जी का मानना है कि महिलाओं की आईपीएल को अंजाम देने से पहले बहुत काम करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि निश्चित ही महिलाओं की आईपीएल पर विचार-विमर्श हो सकता है. अगर यह संभव हुआ, तो हम निश्चित तौर पर इसका आयोजन करेंगे. हमें इसके लिए अलग विंडो की जरुरत होगी. इसीलिए हम इसे लेकर जल्दबाजी नहीं कर सकते. बहरहाल, यह काफी हद तक तय है कि इस साल आईपीएल में नॉकआउट मैच के दौरान कुछ महिला प्रदर्शनी मैचों का आयोजन होने जा रहा है. 

VIDEO : पिछले दिनों हुई नीलामी में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स सबसे महंगे क्रिकेट रहे.
लेकिन सीओए के चेयरमैन विनोद राय ने कहा कि हम इस साल ही महिला आईपीएल कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. अगर हम आईपीएल के दौरान कुछ महिला प्रदर्शनी मैच आयोजित कर सके, तो हम महिला आईपीएल इसी साल आयोजित करना पसंद करेंगे. महिला क्रिकेटर आईपीए खेलने की हकदार हैं. 


 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement