बच्चों की मौत: राहुल का नीतीश पर हमला, पूछा- क्या यही है नशामुक्त बिहार?

 

नई दिल्ली

rahul-2बिहार के मुजफ्फरपुर में स्कूल परिसर में बेकाबू बोलेरो से कुचलकर 9 बच्चों की मौत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री पर वार किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शराबबंदी के बहाने बिहार सरकार को निशाने पर लिया है।
राहुल गांधी ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या यही बिहार में शराबबंदी की सच्चाई है कि प्रतिबंध के बावजूद शराब के नशे में धुत बीजेपी नेता 9 मासूम बच्चों की जान ले लेता है।

9 मासूम बच्चों की मौत को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए सोमवार को राहुल गांधी के ट्वीट किया, ‘नशामुक्त बिहार’ में नशे में धुत एक बीजेपी नेता ने 9 मासूम बच्चों को मार दिया! नीतीशजी क्या यही है आपकी शराबबंदी की सच्चाई? आपकी अंतरात्मा की आवाज आज किसे बचा रही है, आरोपी बीजेपी नेता को या बिहार में शराब की सच्चाई को?

Follow and like us:
20

Leave a Reply

You have to agree to the comment policy.