झारखंड में मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद

मृतकों की पहचान एक स्थानीय नक्सली संगठन के उप जिला कमांडर राकेश भुइंया, संगठन के सदस्य लल्लू यादव, रिंकी और रूबी के रूप में हुई है.

 Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
झारखंड में मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

रांची: झारखंड के पलामू जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सोमवार को दो महिलाओं समेत चार नक्सलियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे जिले के लालाघाटी-नौडीहा इलाके में हुई जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 134वीं बटालियन और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम माओवादी-विरोधी अभियान पर थी. उन्होंने बताया कि चारों नक्सलियों के शव कब्जे में ले लिये गये हैं.

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान एक स्थानीय नक्सली संगठन के उप जिला कमांडर राकेश भुइंया, संगठन के सदस्य लल्लू यादव, रिंकी और रूबी के रूप में हुई है. भुइंया पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने मौके से दो सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर), पांच मैगजीन और 219 कारतूस भी बरामद किये हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement