यूपी: हापुड़ में ट्रेन से उतरकर ट्रैक पार करने वाले 5 लोगों की पद्मावत एक्सप्रेस से कटकर मौत, दो घायल
दिल्ली से चलकर फ़ैजाबाद जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस पिलखुवा में रात साढ़े नौ बजे के करीब कुछ देर के लिए रूकी. इस दौरान कुछ दैनिक यात्री ट्रेन से उतर कर पटरी पार करने लगे तभी दूसरी तरफ आ रही एक एक्सप्रेस रेलगाड़ी की चपेट में आ गए.